जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध को Delhi HC के एक न्यायाधिकरण ने ठहराया सही, पहले गृह मंत्रालय ने संगठन को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बताया था खतरा
दिल्ली उच्च न्यायालय के एक न्यायाधिकरण ने देश की आंतरिक सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक गतिविधियों में संलिप्तता के लिए जमात-ए-इस्लामी (JEI), जम्मू-कश्मीर पर लगाए गए प्रतिबंध को वैध ठहराया है. फरवरी में पांच साल के लिए प्रतिबंधित किए गए इस समूह के कुछ सदस्यों ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में संपन्न विधानसभा चुनाव लड़ा. इससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि सरकार जमात-ए-इस्लामी, जम्मू-कश्मीर पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, (UAPA) 1967 के तहत लगाया गया प्रतिबंध हटा सकती है.
जेईए जम्मू-कश्मीर गैर-कानूनी संगठन
दिल्ली उच्च न्यायालय के जस्टिस नवीन चावला की सदस्यता वाले न्यायाधिकरण को लगता है कि यूएपीए की धारा 3(1) के तहत जेईए जम्मू-कश्मीर को गैरकानूनी संगठन घोषित करना सही है और केंद्र सरकार का 27 फरवरी की अधिसूचना के जरिए यूएपीए की धारा 3(3) के प्रावधान का सहारा लेना उचित था.
JEI के खिलाफ 47 मामले दर्ज
जमात-ए-इस्लामी (JEI), जम्मू-कश्मीर संगठन को गैरकानूनी घोषित करते हुए गृह मंत्रालय ने इसके खिलाफ दर्ज 47 मामलों की सूची दी थी. इनमें हिंसक और अलगाववादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने व प्रोत्साहन देने के आरोप में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा दर्ज मामला भी शामिल था.
Also Read
- पीड़ित परिवार को 7.4 लाख मुआवजा देगा टेम्पो चालक, सड़क दुर्घटना के लिए MACT ने ठहराया जिम्मेदा-बीमा कंपनी को राहत दी
- सड़क दुर्घटना के मुआवजे में से मेडिक्लेम राशि की घटाई जा सकती है? बॉम्बे हाई कोर्ट ने इंश्योरेंस कंपनी को अच्छे से बता दिया
- पब्लिक प्लेस से अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का मामला, Delhi HC ने सरकार से मांगी कार्रवाई की पूरी जानकारी
गृह मंत्रालय ने कहा था कि इस धन का उपयोग हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकवादी संगठनों के सक्रिय कार्यकर्ताओं और सदस्यों द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के सुस्थापित नेटवर्क के माध्यम से हिंसक विरोध प्रदर्शन आयोजित करने, सार्वजनिक अशांति और सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने के लिए किया गया था, जिससे जम्मू-कश्मीर और पूरे देश में भय और असुरक्षा की भावना पैदा हुई.