दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े Money Laundering मामले में ED के समन के खिलाफ कविता पहुंचीं Supreme Court
नई दिल्ली: भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के खिलाफ बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. कविता ने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है.
सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिंह की पीठ ने तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता की याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई के लिए सहमति जताई.
कविता के वकील ने याचिका पर तत्काल सुनावाई का अनुरोध करते हुए कहा, "क्या किसी महिला को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया जा सकता है?" उन्होंने कहा कि "यह पूरी तरह से कानून के खिलाफ है."
Also Read
- जैक्लीन फर्नांडीस को Delhi HC से नहीं मिली राहत, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी रहेगा मुकदमा
- जब तमिलनाडु सरकार ने बताया कि सेंथिल बालाजी ने दे दिया इस्तीफा, तब जाकर Supreme Court ने जमानत बरकरार रखा
- फरार गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम का भाई इकबाल कास्कर MCOCA Case में बरी, लेकिन इस वजह से जेल में ही रहेगा
ED ने कविता से की नौ घंटे तक पूछताछ
आपको बता दें, दिल्ली आबकारी नीति मामले में 11 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने BRS की नेता के. कविता से नौ घंटे पूछताछ की. 16 मार्च को मामले में पूछताछ के लिए उन्हें फिर बुलाया गया है.
अधिकारियों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की 44 वर्षीय बेटी कविता, रात करीब आठ बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित एजेंसी के मुख्यालय से निकलीं. वह पूर्वाह्न करीब 11 बजे लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर तुगलक रोड स्थित अपने पिता के सरकारी आवास से ED कार्यालय पहुंची थीं.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ED कार्यालय में बिताए गए नौ घंटों के दौरान उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों से कराया गया, जो इस मामले में गिरफ्तार आरोपी हैं. पिल्लई कथित रूप से कविता और इस मामले में आरोपी कुछ अन्य लोगों से करीबी संबंध रखते हैं.
सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कविता का बयान दर्ज किया गया. इससे पहले, ED कार्यालय में भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों के कर्मियों को तैनात किया गया था.
ED ने कविता को 9 मार्च को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने लंबे समय से अटके महिला आरक्षण विधेयक को संसद के बजट सत्र में पारित कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को यहां अनशन में शामिल होने के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण नई तारीख देने का अनुरोध किया था.
ED ने इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आप नेता मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.