Advertisement

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े Money Laundering मामले में ED के समन के खिलाफ कविता पहुंचीं Supreme Court

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े money laundering मामले में, अब तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आप नेता मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में के. कविता को समन के लिए ED के कार्यालय में बुलाया गया था, जिसके खिलाफ कविता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

Written By My Lord Team | Updated : March 15, 2023 9:27 AM IST

नई दिल्ली: भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के खिलाफ बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. कविता ने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है.

सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिंह की पीठ ने तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता की याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई के लिए सहमति जताई.

Advertisement

कविता के वकील ने याचिका पर तत्काल सुनावाई का अनुरोध करते हुए कहा, "क्या किसी महिला को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया जा सकता है?" उन्होंने कहा कि "यह पूरी तरह से कानून के खिलाफ है."

Also Read

More News

ED ने कविता से की नौ घंटे तक पूछताछ

आपको बता दें, दिल्ली आबकारी नीति मामले में 11 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने BRS की नेता के. कविता से नौ घंटे पूछताछ की. 16 मार्च को मामले में पूछताछ के लिए उन्हें फिर बुलाया गया है.

Advertisement

अधिकारियों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की 44 वर्षीय बेटी कविता, रात करीब आठ बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित एजेंसी के मुख्यालय से निकलीं. वह पूर्वाह्न करीब 11 बजे लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर तुगलक रोड स्थित अपने पिता के सरकारी आवास से ED कार्यालय पहुंची थीं.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ED कार्यालय में बिताए गए नौ घंटों के दौरान उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों से कराया गया, जो इस मामले में गिरफ्तार आरोपी हैं. पिल्लई कथित रूप से कविता और इस मामले में आरोपी कुछ अन्य लोगों से करीबी संबंध रखते हैं.

सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कविता का बयान दर्ज किया गया. इससे पहले, ED कार्यालय में भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों के कर्मियों को तैनात किया गया था.

ED ने कविता को 9 मार्च को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने लंबे समय से अटके महिला आरक्षण विधेयक को संसद के बजट सत्र में पारित कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को यहां अनशन में शामिल होने के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण नई तारीख देने का अनुरोध किया था.

ED ने इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आप नेता मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.