Advertisement

गैंगस्टर Lawrence Bishnoi से क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ, दिल्ली की एक अदालत ने दिया ये आदेश

Lawrence Bishnoi in Delhi Police Crime Branch Remand for 10 Days

लॉरेंस बिश्नोई को साकेत कोर्ट ने दस दिन के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। दिल्ली की अदालत ने गैंगस्टर के लिए ये आदेश दिया है

Written By My Lord Team | Published : June 2, 2023 10:38 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch, Delhi Police) की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया है। क्राइम ब्रांच ने बिश्नोई को साकेत कोर्ट में गुरुवार को पेश किया और उसकी रिमांड मांगी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि साकेत कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को 10 दिन की पुलिस हिरासत के लिए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है।

Advertisement

इससे पहले, स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई से सनलाइट कॉलोनी इलाके में उसके और उसके भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) से रंगदारी और फायरिंग के मामले में पूछताछ की थी। लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर तीन नाबालिगों ने सनलाइट कॉलोनी स्थित एक व्यवसायी के घर पर कथित तौर पर फायरिंग की थी। तीनों नाबालिगों को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था।

Also Read

More News

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए जाने पर तीनों ने लॉरेंस के भाई अनमोल के कहने पर फायरिंग करना स्वीकार किया। अधिकारी ने कहा कि अनमोल लॉरेंस की गैंग को विदेश से संचालित करता है। इसी मामले में क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट से रिमांड पर लॉरेंस बिश्नोई को हिरासत में लिया है।

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग के 10 शार्पशूटर गिरफ्तार

आईएएनएस के अनुसार, कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के कुल 10 शार्पशूटरों को गुरुग्राम में दो अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है, इस बारे में जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच की इकाइयों ने बुधवार को भोंडसी और देवीलाल स्टेडियम के पास एक अन्य स्थान से इनपुट्स के आधार पर शूटरों को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके कब्जे से कुल चार विदेशी पिस्तौल, 28 जिंदा कारतूस, 1 स्कॉर्पियो, 1 होंडा सिटी, सात पुलिस यूनिफॉर्म और अन्य सामान जब्त किया है। जांच में सामने आया है कि होंडा सिटी कार दिल्ली से चोरी हुई थी।

एसीपी वरुण दहिया ने संवाददाताओं को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सात शूटरों कुमार उर्फ अनिल, हरजोत सिंह, अजय ईशरवालिया उर्फ पंजाबी, प्रिंस उर्फ गोलू, जोगिंदर उर्फ जोगा, संदीप उर्फ दीप और सिंदरपाल उर्फ बिट्टू को गुरुग्राम के भोंडसी इलाके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के बाद, उनके तीन अन्य साथी धर्मेंद्र उर्फ धर्म, दीपक उर्फ दिलावर और भरत को भी गुरुग्राम में देवीलाल स्टेडियम के पास एक जगह से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया।

जांच में पता चला है कि ये सभी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के सक्रिय शूटर हैं। यह सभी डकैती और अपहरण की एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम आए थे। अपनी योजना के तहत जोगिंदर को एक पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में भेष बदलना था, जबकि अन्य सदस्यों को पुलिस की वर्दी पहननी थी, जिसके बाद उन्हें अपराध की वारदात को अंजाम देना था।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति भिवानी, पंचकुला, सिरसा, अंबाला, गुरुग्राम सहित मोहाली (पंजाब), राजस्थान सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों में डकैती, धमकी देना, अवैध हथियार रखना, हत्या के प्रयास, चोरी, हमले के 26 से अधिक मामलों में शामिल थे।