केन्द्रीय मंत्री शेखावत की मानहानि की शिकायत पर Rajasthan CM Ashok Gehlot को अदालत का सम्मन
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा दर्ज मानहानि की शिकायत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बृहस्पतिवार को सम्मन जारी किया है.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरप्रीत सिंह ने शेखावत की शिकायत के संबंध में गहलोत को सात अगस्त को अदालत में उपस्थित होने को कहा है.
शेखावत ने संजीवनी घोटाले संबंधी गहलोत की टिप्पणियों से कथित रूप से उनकी मानहानि होने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत की है.
Also Read
- बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत की मांग, शरजील इमाम ने Delhi Court से याचिका वापस ली, अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
- 'देखता हूं कैसे जिंदा घर जाती है', हक में फैसला नहीं पाने पर दोषी वकील ने Woman Judge को धमकाया
- एक्टिविस्ट मेधा पाटकर को नहीं जाना पड़ेगा जेल, Delhi LG से जुड़े मानहानि मामले में Court से मिली राहत
यह मामला संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के हजारों निवेशकों को कथित रूप से 900 करोड़ रुपये का चूना लगाने से जुड़ा हुआ है.
शेखावत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि गहलोत कथित घोटाले को लेकर उनके खिलाफ मानहानिकारक टिप्पणियां कर रहे हैं और उनके छवि खराब करने तथा राजनीतिक करियर को बर्बाद करने का प्रयास कर रहे हैं.