गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे...जानें दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद को Delhi Court ने किन शर्तों पर दी अंतरिम जमानत
Umar Khalid Interim Bail: 2o20 दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद को दिल्ली कोर्ट से सशर्त अंतरिम जमानत मिली है. दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को चचेरे बहन की शादी में शामिल होने के लिए दी है. अदालत ने कहा कि अंतरिम जमानत पर बाहर रहने के दौरान वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इस दरम्यान वो सिर्फ अपने घरवालो, रिश्तेदारों, मित्रों से ही बात करेंगे और गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे. अदालत के आदेश के अनुसार उमर खालिद को 3 जनवरी की शाम को सरेंडर करना होगा.
इन शर्तों पर दिल्ली कोर्ट ने उमर खालिद को दी जमानत
दिल्ली कोर्ट में जज समीर बाजपेयी ने उमर खालिद को 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक की अंतरिम जमानत दी है. अदालत ने सात दिनों की अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि 20,000 का बेल बॉन्ड और इतनी ही राशि के दो जमानतदार पेश करेंगे.
जज ने कहा,
Also Read
- एआईएआईएम नेता Tahir Hussain की जमानत याचिका पर Delhi HC ने पुलिस से मांगा जबाव, दिल्ली दंगे में आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या का मामला
- Seelampur Murder Case: 'लेडी डॉन जिकरा ही मास्टरमाइंड है', Delhi Police ने कड़कड़डूमा कोर्ट में बताया, हथियार बरामद करने के लिए साहिल की हिरासत मांगी
- Delhi Riots 2020: आरोपी मीरान हैदर जमानत की आस लेकर पहुंचा Delhi HC, पुलिस ने किया विरोध
"आवेदक ने अपने पहले चचेरे बहन की शादी में भाग लेने और अपने रिश्तेदारों से मिलने की इच्छा व्यक्त की है. अदालत यह पाती है कि आवेदक को राहत दी जाए."
अदालत ने आरोपी को जमानत देते हुए कुछ शर्तें भी लगाई है, जो कि इस प्रकार है;
- सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं करेगा,
- गवाहों से मिलने और उसे प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेगा,
- जमानत पर बाहर होने के दौरान वह सिर्फ अपने घरवाले, रिश्तेदार और मित्र से ही बात करेंगे,
- शादी के वक्त या तो वे घर पर रहेंगे या फंक्शन के काम में भाग लेंगे
- वे अपना पासपोर्ट जमा करेंगे
उमर खालिद को 3 जनवरी के दिन ही जेल अधिकारी के समक्ष सरेंडर करना होगा.
क्या है मामला?
उमर खालिद को साल 2020 में हुए दिल्ली दंगे के आयोजनकर्ता होने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने उन पर यूएपीए, दंगे फैलाने, अपराधिक साजिश और अवैध रूप से भीड़ जुटाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. तब से वह जेल में ही है. बता दें कि उमर खालिद की अंतरिम जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष पहले से ही पेंडिंग है.