Advertisement

UAE का अधिकारी बनकर लीला होटल से ठगी करने वाले आरोपी को दिल्ली कोर्ट से मिली जमानत

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मामले के तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करते हुए, किसी भी जांच के लिए आरोपी को आगे न्यायिक हिरासत में रखने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इससे कोई उपयोगी उद्देश्य पूरा नहीं होने वाला है.

Written By My Lord Team | Published : February 2, 2023 1:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अबू धाबी शाही परिवार के कर्मचारी के रूप में 24 लाख का बिल चुकाए बिना लीला होटल से भाग जाने के आरोपी को जमानत दी है.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार जांगला ने आरोपी महमेद शरीफ द्वारा होटल के बिल का भुगतान करने और उससे पूछताछ के लिए कुछ शेष नहीं होने के आधार पर जमानत दी है. गौरतलब है कि महमेद शरीफ, जिसने यूएई का अधिकारी बनकर लीला होटल से ठगी की थी.

Advertisement

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मामले के तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करते हुए, किसी भी जांच के लिए आरोपी को आगे न्यायिक हिरासत में रखने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इससे कोई उपयोगी उद्देश्य पूरा नहीं होने वाला है.

Also Read

More News

अदालत ने आरोपी को 50,000 रुपये के जमानत मुचलके भरने पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. इसके साथ उसे एक समान राशि की Surety को भी अनिवार्य रूप से जमा करना होगा.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

कर्नाटक के रहने वाले महमेद शरीफ पर आरोप लगाया गया है कि उसने फर्जी बिजनेस कार्ड का इस्तेमाल करते हुए लीला होटल में चेक इन किया और खुद को यूएई सरकार के एक पदाधिकारी के रूप में पेश किया.

उन पर यह भी आरोप लगाया गया है कि वह पिछले साल अगस्त 1 से नवंबर 20 तक होटल में रहे, लेकिन उन्होंने बिल भरे बिना ही होटल छोड़ दिया. शरीफ ने कथित तौर पर होटल से चांदी के बर्तन और अन्य सामान चुराए हैं और सब मिलाकर अब उन पर करीब ₹24 लाख का बकाया है.

इसके बाद होटल के कर्मचारियों द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद दिल्ली के सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में शरीफ के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई. यह FIR भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी से संबंधित धारा 419 और 420 के साथ धारा 380 (आवास गृह में चोरी) के अंतर्गत दर्ज़ की गई थी.

आरोपी शरीफ 19 जनवरी 2023 से न्यायिक हिरासत में है.