Advertisement

Cryptocurrency Fraud के आरोपी को Supreme Court से मिली जमानत, करना होगा इन शर्तों का पालन

Cryptocurrency Fraud

एक शख्स को अप्रैल, 2022 में हिरासत में लिया गया था क्योंकि उसपर चार अलग-अलग राज्यों में क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड करने का आरोप लगा था। बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने इस शख्स को जमानत दे दी है लेकिन साथ में कुछ शर्तें भी रखी हैं जिनका पालन उसे करना होगा...

Written By Ananya Srivastava | Published : July 28, 2023 5:51 PM IST

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) ने शुक्रवार को गणेश शिवकुमार सागर नाम के एक शख्स को जमानत दे दी है. इस शख्स पर चार अलग राज्यों में क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड (Cryptocurrency Fraud) करने का आरोप लगा था।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्य कांत (Justice Surya Kant) और न्यायाधीश दीपांकर दत्ता (Justice Dipankar Datta) की पीठ ने गुजरात पुलिस द्वारा सूरत में दर्ज इस मामले के आरोपी को जमानत दे दी है जिसके साथ कुछ शर्तें भी रखी गई हैं।

Advertisement

जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने यह बात नोट की है कि इस मामले में जांच पूरी हो चुकी थी, चार्जशीट दायर की जा चुकी थी और ट्रायल शुरू होने में कुछ समय था। इस बात पर भी सुप्रीम कोर्ट ने ध्यान दिया है कि आरोपी 30 अप्रैल, 2022 से हिरासत में है; इसी सब के चलते उच्चतम न्यायालय ने गणेश शिवकुमार सागर को कन्डिशनल बेल दे दी है।

Also Read

More News

इन शर्तों पर मिली है जमानत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने यह जमानत कई शर्तों के साथ दी है; आरोपी का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है, उसके क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, उसको निर्देश है कि वो प्रॉपर्टी की असली टाइटल डीड्स को गुजरात के ट्रायल कोर्ट में सबमिट करेगा, और ट्रायल कोर्ट की संतुष्टि वाली दो सॉल्वेंट ज़मानत भी पेश करनी होंगी।

Advertisement

आरोपी किसी तरह की क्रिप्टोकरेंसी वेबसाइट को याचिकाकर्ता एक्सेस नहीं कर पाएगा, ट्रायल कोर्ट में हियरिंग की हर तारीख पर आरोपी को मौजूद रहना होगा और अगर उसे इस तरह के किसी दूसरे मामले में पकड़ा जाता है तो गुजरात राज्य के पास उसके बेल ऑर्डर को कैंसल करने का अधिकार होगा।

क्या था मामला

आपको बता दें कि याचिकाकर्ता ने कथित तौर पर खुद को 'बक्स कॉइन' (Bux Coin) नाम की एक क्रिप्टोकरेंसी का डिस्ट्रिब्यूटर बताया जिसे 'बिटसॉलिव्स' (Bitsolives) नाम की एक कंपनी ने लॉन्च किया है; इस कंपनी के निदेशक भी याचिकाकर्ता हैं; कहा जा रहा है कि अलग-अलग राज्यों से निर्दोष, भोले निवेशकों ने इस कंपनी से क्रिप्टोकरेंसी खरीदी।

याचिकाकर्ता और उनके सह-आरोपियों ने एक जालिया एक्सचेंज 'कैश फिनेक्स' (Cash Finex) स्थापित किया और निवेशकों को उन्हें क्रिप्टोकरेंसी बेचने के लिए आकर्षित किया। कुछ दिनों में ही यह कंपनी बंद हो गई थी और फिर गायब हो गई; इसके बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी।

याचिकाकर्ता ने उच्चतम न्यायालय में बेल के लिए याचिका दायर की थी. उनके खिलाफ गुजरात में एफआईआर दर्ज हुई थी जिसके चलते वो जेल में थे। मामले की जांच गुजरात और महाराष्ट्र, दोनों राज्यों द्वारा की गई।