Advertisement

डॉक्टर वंदना दास हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने केरल की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया

Kollam Doctor Murder Case

पेशे से स्कूल शिक्षक संदीप को पुलिस इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर गई थी लेकिन उसने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया और फिर डॉक्टर की कैंची से हमला कर हत्या कर दी थी।

Written By My Lord Team | Published : August 2, 2023 10:30 AM IST

कोल्लम (केरल): केरल पुलिस की अपराध शाखा ने कोट्टारक्कारा के पास एक तालुक अस्पताल में 23 वर्षीय महिला डॉक्टर की हत्या करने के आरोपी के खिलाफ यहां एक अदालत में मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया। आरोपी जी संदीप ने मई में डॉक्टर वंदना दास पर हमला कर उनकी कथित रूप से हत्या कर दी थी।

पेशे से स्कूल शिक्षक संदीप को पुलिस इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर गई थी लेकिन उसने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया और फिर डॉक्टर की कैंची से हमला कर हत्या कर दी थी।

Advertisement

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, अतिरिक्त लोक अभियोजक शैला मथाई ने कहा कि न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट- प्रथम राजेश सी बी की अदालत में अपराध शाखा ने संदीप के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

Also Read

More News

उन्होंने बताया कि अदालत अब आरोपों को सत्यापित करेगी। संदीप द्वारा डॉक्टर दास की कथित रूप से हत्या किए जाने के मामले की जांच अपराध शाखा कर रही थी।

Advertisement

मूल रूप से कोट्टायम जिले के कडुथुरुथी की रहने वाली डॉ दास अज़ीज़िया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हाउस सर्जन थीं और अपने प्रशिक्षण के तहत कोट्टारक्कारा तालुक अस्पताल में काम कर रही थीं।

उनकी हत्या के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों में प्रदर्शन हुए थे और केरल उच्च न्यायालय ने भी यह मुद्दा उठाते हुए डॉक्टर की रक्षा करने में नाकाम रहने पर सरकार और पुलिस को आड़े हाथों लिया था।