Advertisement

जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि मामले पर 22 मई को सुनवाई करेगा कोर्ट

सुनवाई कर रहे जज कपिल गुप्ता के अवकाश पर होने के चलते मामले की सुनवाई टाल दी गई है. अदालत की ओर से इस मामले में अब सुनवाई के लिए अगली तारीख 22 मई तय की गई है.

Written By Nizam Kantaliya | Published : March 25, 2023 8:05 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ दायर मानहानि केस की सुनवाई अब 22 मई को करेगा. शनिवार को नोरा फतेही की ओर से दायर इस मानहानि केस पर सुनवाई नहीं हो सकी.

सुनवाई कर रहे जज कपिल गुप्ता के अवकाश पर होने के चलते मामले की सुनवाई टाल दी गई है. अदालत की ओर से इस मामले में अब सुनवाई के लिए अगली तारीख 22 मई तय की गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने 12 दिसंबर को जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि जैकलीन (Jacqueline Fernandez) ने उनके करियर को नष्ट करने के लिए अपमानजनक आरोप लगाए.

Also Read

More News

जनवरी में पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) ने मानहानि का यह मामला मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कपिल गुप्ता को सौंपा था.

Advertisement

अदालत ने नोरा फतेही को मामले में बयान दर्ज कराने के लिए कहा था, मामले में आज बयान दर्ज किए जाने थे, लेकिन जज के अवकाश पर होने के चलते सुनवाई नही हो पाई.