जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि मामले पर 22 मई को सुनवाई करेगा कोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ दायर मानहानि केस की सुनवाई अब 22 मई को करेगा. शनिवार को नोरा फतेही की ओर से दायर इस मानहानि केस पर सुनवाई नहीं हो सकी.
सुनवाई कर रहे जज कपिल गुप्ता के अवकाश पर होने के चलते मामले की सुनवाई टाल दी गई है. अदालत की ओर से इस मामले में अब सुनवाई के लिए अगली तारीख 22 मई तय की गई है.
गौरतलब है कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने 12 दिसंबर को जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि जैकलीन (Jacqueline Fernandez) ने उनके करियर को नष्ट करने के लिए अपमानजनक आरोप लगाए.
Also Read
- मुकदमे का सामना करना पड़ेगा... मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट की दो टूक, जानें सुनवाई के दौरान क्या-कुछ कहा
- Delhi HC ने Sukesh द्वारा Jacqueline-Nora को लिखे 'अपमानजनक पत्रों' के खिलाफ दायर PIL खारिज की
- जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली की अदालत ने दी IIFA Awards के लिए विदेश यात्रा की अनुमति
जनवरी में पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) ने मानहानि का यह मामला मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कपिल गुप्ता को सौंपा था.
अदालत ने नोरा फतेही को मामले में बयान दर्ज कराने के लिए कहा था, मामले में आज बयान दर्ज किए जाने थे, लेकिन जज के अवकाश पर होने के चलते सुनवाई नही हो पाई.