रोजगार के उद्देश्य से विदेश जाने से नहीं रोका जा सकता है, कहते हुए अदालत ने दी अभिनेता शीजान खान को विदेश जाने की मिली अनुमति
नई दिल्ली: अभिनेत्री तुनिशा शर्मा आत्महत्या के मामले मे गिरफ्तार टेलीविजन अभिनेता शीजान खान को एक टीवी शो की शूटिंग के लिए विदेश जाने की अनुमति दी गयी है.
मुंबई की एक अदातल के समक्ष विदेश जाने के लिए पासपोर्ट व अनुमति के लिए दायर कि गयी अर्जी पर ये आदेश दिया है.
अभिनेता शीजान खान ने लोकप्रिय रियलिटी शो खतरो के खिलाड़ी 13 में शामिल होने के लिए दो माह के लिए विदेश जाने की अनुमति और दक्षिण अफ्रीका जाने के लिए पासपोर्ट की वापसी के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था.
सत्र न्यायाधीश, वसई, आरडी देशपांडे ने बुधवार को दिए अपने आदेश में कहा कि वर्तमान में अभिनेता बेरोजगार है और उन्के काम की आवश्यकता है.
अदालत के समक्ष दायर किए आवेदन में अभिनेता ने कहा कि उन्हे अपने जीविकोपार्जन के साथ साथ कानूनी मामले के लिए आवश्यक आर्थिक साधनो के लिए इस कार्य की जरूरत हैत्र
अभिनेता ने अदालत से कहा कि उन्हें एक रियलिटी शो का प्रस्ताव मिला है, जिसके लिए उन्हें 10 मई, 2023 से 6 जुलाई, 2023 तक दक्षिण अफ्रीका में शूटिंग के लिए जाना होगा.
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अभिनेता को रोजगार के उद्देश्य से विदेश जाने से नहीं रोका जा सकता है.
कौन है शीजान खान
शीजान मोहम्मद खान का नाम टीवी जगत के मशहूर कालाकारों में शुमार है. तुनिषा शर्मा के साथ शीजान मोहम्मद खान टीवी सीरियल 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' में एक साथ काम कर रहे थे. शीजान 'तारा फ्रॉम सितार, नजर, पृथ्वी बल्लभ और पवित्र- भरोसा का एक सफर' जैसे कई टीवी सीरियल में एक्टिंग कर चुके है. शीजान ने टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' में अकबर के बचपन का किरादर अदा करके चर्चा में आए थे.
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के आत्महत्या केस में तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान मोहम्मद खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
अभिनेत्री की मौत का जिम्मेदार शीजान खान को ठहराया गया था. इसके बाद अगले दिन 25 दिसंबर को शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था. 70 दिन जेल में बंद रहने के बाद 5 मार्च को मुंबई की अदालत ने जमानत पर रिहा किया था.