Advertisement
प्लेसेस ऑफ वार्शिप एक्ट को बरकरार रखने की मांग, याचिका लेकर कांग्रेस पहुंची SC
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. कांग्रेस ने इस मामले में उसका भी पक्ष सुने जाने की मांग की है. पार्टी ने एक्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करने की मांग की है.
कांग्रेस पार्टी ने प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दायर याचिकाओं का विरोध करते हुए कहा है कि इस एक्ट कोई भी बदलाव देश के सामाजिक सद्भावना और सेकुलर ढांचे के खिलाफ होगा और राष्ट्र की एकता और अंखडता को नुकसान पहुंचाएगा.
Advertisement
कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी में कहा है,
Also Read
- CJI पर जूता फेंकने वाले वकील की बढ़ी मुश्किलें, AG ने 'अवमानना' की कार्यवाही शुरू करने की इजाजत दी
- दिवाली पर Delhi-NCR के लोग फोड़ सकेंगे पटाखें, इन शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी ये इजाजत
- बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत की मांग, शरजील इमाम ने Delhi Court से याचिका वापस ली, अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
- प्लेसस ऑफ वर्शिप एक्ट संसद ने तब पास किया कि जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी. तब सदन में जनता दल के साथ बहुमत का आंकड़ा उसके पास था.
- प्लेसस ऑफ वर्शिप एक्ट भले ही 1991 में अस्तित्व में आया लेकिन वो पहले से कांग्रेस के घोषणापत्र का हिस्सा था.
- प्लसेस ऑफ वर्शिप एक्ट संसद की ओर से पास कानून है. ये जनादेश को प्रदर्शित करता है.
- देश के सेकुलर ढांचे को बनाए रखने के लिए इस क़ानून का रहना ज़रूरी है.