Advertisement

पत्नी के खाना बनाने को लेकर ताने मारना IPC के सेक्शन 498A के तहत 'क्रूरता' नहीं: बॉम्बे हाईकोर्ट

कोर्ट ने कहा कि आईपीसी की धारा 498ए के तहत छोटे-मोटे झगड़े क्रूरता नहीं माने जाते. धारा 498ए के तहत अपराध साबित करने के लिए ये स्थापित करना होगा कि महिला के साथ लगातार क्रूरता की गई.

Written By arun chaubey | Published : January 15, 2024 9:54 AM IST

IPC Section 498A: बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने हाल ही में क्रूरता से जुड़े एक मामले में कहा कि पत्नी के खाना बनाने को लेकर ताने मारना IPC के सेक्शन 498A के तहत क्रूरता नहीं है. दरअसल, पति के रिश्तेदार पत्नी को ताने मारते कि वो ठीक से खाना बनाने नहीं जानती. इसके खिलाफ महिला ने पति के रिश्तेदारों के खिलाफ FIR कर दिया. और कहा कि ये IPC के सेक्शन 498A के तहत क्रूरता है. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने का आदेश दिया.

क्या है पूरा मामला?

Advertisement

पत्नी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके पति के भाई उसे ये कहकर ताना मारते थे और अपमानित करते थे कि उसे खाना बनाना नहीं आता और उसके माता-पिता ने उसे कुछ नहीं सिखाया.

Also Read

More News

महिला की शिकायत में कहा गया है कि उसकी शादी 13 जुलाई, 2020 को हुई थी. उसने दावा किया कि उसे नवंबर 2020 में उसे ससुराल से बाहर निकाल दिया गया था, जिसके बाद उसने 9 जनवरी, 2021 को एफआईआर दर्ज कराई.

Advertisement

उसने दावा किया कि उसका पति उसकी शादी की तारीख से उसके साथ वैवाहिक संबंध स्थापित करने में असमर्थ है.

आरोपी ने एफआईआर रद्द करने के लिए कोर्ट का रुख किया.

अदालत ने क्या कहा?

जस्टिस अनुजा प्रभुदेसाई और जस्टिस एनआर बोरकर की डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी. बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं, सबूतों को देखा और कहा कि पत्नी को खाना बनाने नहीं आता जैसी टिप्पणियां धारा 498ए के तहत क्रूरता नहीं हैं.

आगे कहा,

"मामले में,इन याचिकाकर्ताओं के खिलाफ लगाया गया एकमात्र आरोप ये है कि उन्होंने टिप्पणी की थी कि महिला खाना बनाना नहीं जानती. ऐसी टिप्पणी IPC की धारा 498A के तहत'क्रूरता' नहीं है.

कोर्ट ने कहा कि आईपीसी की धारा 498ए के तहत छोटे-मोटे झगड़े क्रूरता नहीं माने जाते. धारा 498ए के तहत अपराध साबित करने के लिए ये स्थापित करना होगा कि महिला के साथ लगातार क्रूरता की गई.

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने रिश्तेदारों की याचिका स्वीकार कर ली और FIR रद्द करने का आदेश दिया.