Moloy Ghatak को ED ने फिर भेजा समन, दस से ज्यादा बार पूछताछ से 'बच चुके हैं' पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री
कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पश्चिम बंगाल में कोयले की चोरी (Coal Smuggling Case) की जांच के सिलसिले में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक (Moloy Ghatak) को उसके अधिकारियों के सामने पूछताछ के वास्ते पेश होने के लिए बुधवार को समन जारी किया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आसनसोल उत्तर के विधायक घटक को अगले सप्ताह नई दिल्ली में ईडी (ED) कार्यालय में पहुंचने को कहा गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी ये सूचना
कानून मंत्री कई बार ईडी के सामने पेशी से बचते रहे हैं। अधिकारी ने पीटीआई-भाषा’ से कहा, श्री घटक को अगले सप्ताह नयी दिल्ली में हमारे कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। अब तक वह 10 से अधिक बार हमारे अधिकारियों के सामने आने से बचते रहे हैं।’’
Also Read
- जिसकी गिरफ्तारी सबसे जरूरी, वह कहां हैं?... 641 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के मनमाने रवैये से दिल्ली HC नाराज, तीन आरोपियों को दी जमानत
- ED के पूर्व अफसर की बढ़ी मुश्किलें! बेंगलुरू कोर्ट ने घूस लेने के आरोपों को पाया सही, सुना दी ये कठोर सजा
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
उन्होंने कहा कि पिछले महीने भी उन्हें दो-तीन बार बुलाया गया था लेकिन वह यह कहते हुए नहीं आये थे कि वह पश्चिम बंगाल में चुनाव में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, अब चुनाव हो चुके है और हमने उन्हें समन जारी किया है।’’
अधिकारी ने कहा कि ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घोटाले में घटक की सटीक भूमिका’ क्या थी। अब तक घटक इस घोटाले के सिलसिले में दो बार ईडी अधिकारियों के सामने पेश हो चुके हैं। पिछले साल सितंबर में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Investigation Bureau) ने कोलकाता एवं आसनसोल में घटक के निवासों की तलाशी ली थी।