Advertisement

जस्टिस अनिरूद्ध बोस के रिटायरमेंट पर भावुक हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, कहा- यह क्षण हुए खालीपन को महसूस करने का है

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सुप्रीम कोर्ट जस्टिस अनिरूद्ध बोस की विदाई समारोह में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भावुक हुए. सीजेआई ने कहा, यह क्षण जस्टिस के रिटायरमेंट के बाद होने वाले खालीपन को महसूस करने का है.

Written By My Lord Team | Published : April 10, 2024 12:54 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ अपने सहकर्मी अनिरूद्ध बोस के विदाई समारोह के दौरान भावुक हो गए. सीजेआई ने कहा, यह क्षण जस्टिस के रिटायरमेंट के बाद होने वाले खालीपन को महसूस करने का है. साथियों के विदाई का समय हमेशा ही भावुक होता है. सीजेआई ने उक्त बातें अपने साथी, सुप्रीम कोर्ट जस्टिस अनिरूद्ध बोस की विदाई समारोह में कही. 9 अप्रैल, 2024 के दिन जस्टिस अनिरूद्ध बोस के सम्मान में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने विदाई समारोह का आयोजन किया था. सेवानिवृति के बाद जस्टिस अनिरूद्ध बोस राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, भोपाल के निदेशक के रूप में अपनी सेवा देंगे. बता दें कि अनिरूद्ध बोस 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट जस्टिस के रूप में पदोन्नत हुए थे.

सीजेआई हुए भावुक 

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस अनिरूद्ध बोस को शुभकामनाएं दी. उनके कार्यों को याद किया.  सीजेआई ने कहा, जस्टिस अनिरूद्ध बोस का स्वभाव एक सच्चे श्रोता एवं बुद्धिजीवी का है. अनिरूद्ध बोस, कलकत्ता उच्च न्यायालय में पदोन्नत होने से पहले एक बेहतरीन वकील भी रह चुके हैं. जस्टिस ने नई तकनीत युक्त न्यायपालिका की हमेशा से वकालत की है. उन्होंने न्यायपालिका की आधुनिकीकरण में अग्रणी भूमिका निभाई है.

Advertisement

इस दौरान सीजेआई ने एक पुराने किस्से को याद करते हुए बताया कि कैसे चिकित्सा लापरवाही से जुड़े मामले में जस्टिस अनिरूद्ध बोस ने अमेरिका के एक वादी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के सामने पेश होने दिया. 

Also Read

More News

जस्टिस अनिरूद्ध बोस ने अपने कार्यकाल को किया याद 

जस्टिस ने अपने लिए आयोजित विदाई समारोह में अपने कार्यकाल के दिनों को याद किया. जस्टिस अनिरूद्ध बोस ने कहा, भारत का उच्चतम न्यायालय आधुनिक भारत का लघु रूप जैसा है. हमारा न्यायशास्त्र सबसे उन्नत है. भारत के कानूनी पेशे में भी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं, बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस पेशे में आ रही हैं. 

Advertisement

जस्टिस अनिरूद्ध बोस के करियर की एक झलक 

जस्टिस अनिरूद्ध बोस का जन्म 11 अप्रैल, 1959 के दिन हुआ था. स्कूली शिक्षा कोलकाता में हुई, सेंट लॉरेंस स्कूल से शुरूआती शिक्षा प्राप्त की. जस्टिस ने सुरेन्द्रनाथ लॉ कॉलेज से एलएलबी की उपाधि ली. 1985 में कलकत्ता उच्च न्यायालय से अपनी वकालत शुरू की. जनवरी, 2004 में उन्हें कलकत्ता हाईकोर्ट में जज के रूप पदोन्नत किया गया. 11 अगस्त, 2018 में वे झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनें. वहीं साल, 2019 में वे सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में पदोन्नत हुए.