CJI DY Chandrachud ने की तिरुपति के तिरुचनूर मंदिर में पूजा-अर्चना, स्वागत के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री रेड्डी भी
नई दिल्ली: मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड़ तीन दिन की राजकीय यात्रा पर आंध्र प्रदेश दौरे पर है. तिरुमाला की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश में तिरुपति जिले के तिरुमाला में भगवान बालाजी और श्री भु वराह स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की. मुख्य न्यायाधीश ने इसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ वेंकटेश्वर स्वामी भगवान के दर्शन भी किए.
मुख्य न्यायाधीश ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर गर्भगृह के दर्शन भी किए. इस दौरान मंदिर के पुजारियों द्वारा मुला विराट के महत्व और मंदिर के इतिहास के बारे में मुख्य न्यायाधीश को जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने भी की मुलाकात
यात्रा के दौरान गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मुख्य न्यायाधीश से मिलने पहुंचे. मुख्यमंत्री रेड्डी ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ से होटल में मुलाकात की.
Also Read
- CJI के सामने जूते निकालने की कोशिश, दिल्ली बार काउंसिल ने राकेश किशोर की कोर्ट प्रैक्टिस पर लगाई रोक
- 'पुष्पा' फिल्म जैसा सीन हकीकत में देखने को मिला... हिमालयी क्षेत्रों में बहते पेड़ो की वीडियो देख सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्य सरकार से मांगा जवाब
- अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया का प्लेन क्रेश, पीड़ितों परिवारों के प्रति CJI गवई ने व्यक्त की संवेदना
मुलाकात को लेकर बाद में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट भी किया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट में बताया कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ से उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात की है.
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मुख्य न्यायाधीश के आन्ध्रप्रदेश आगमन पर स्वागत किया और उन्हे प्रदेश की जनता की ओर से भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी की मूर्ति भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 15 मिनट तक मुख्य न्यायाधीश से बातचीत की.
तिरुपति मंदिर में पूजा
गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश सपरिवार आंध्र प्रदेश के दौरे पर है.उन्होंने बुधवार को ही अपने परिवार के साथ प्रसिद्ध तिरुपति के तिरुचनूर मंदिर में पूजा-अर्चना की है.
तिरुपति मंदिर प्रशासन की ओर से भी मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया गया. मंदिर के प्रवेश द्वार पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी और टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने उनका स्वागत किया.
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड़ ने करीब एक घंटे तक मंदिर में पूजा अर्चना की. पूजा के बाद मंदिर के पुजारियों द्वारा भी पारंपरिक तरीके से उनका सम्मान किया गया. मंदिर प्रशासन की ओर सीजेआई और उनके साथ आए सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी तीर्थ और प्रसाद भेंट किया गया.