'एएस बोपन्ना हमारे Mr Dependable', सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने रिटायर हो रहे जस्टिस को दी शुभकामनाएं
Justice AS Bopanna: शुक्रवार (17 मई, 2024) के दिन सुप्रीम कोर्ट में पांच सालों तक अपनी सेवा देने के बाद जस्टिस एएस बोपन्ना सेवानिवृत हुए. वे 2019 में गुवाहाटी हाईकोर्ट (Gauhati High Court) से सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए गए थे. जस्टिस एएस बोपन्ना के सम्मान में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने विदाई समारोह का आयोजन किया. समारोह में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ समेत साथी जज और बार के अन्य सदस्य मौजूद रहें.
जस्टिस एएस बोपन्ना, हमारे मिस्टर डिपेंडेबल
सीजेआई ने एएस बोपन्ना को 'मिस्टर डिपेंडेबल' का खिताब दिया. सीजेआई ने आगे कहा कि जब राहुल द्रविड क्रीज पर मौजूद होते, तो पूरी टीम उनकी लंबी पारी को लेकर आश्वस्त रहती. हमारे लिए जस्टिस बोपन्ना वैसे ही है, हमारे, सुप्रीम कोर्ट के मिस्टर डिपेंडेबल.
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा,
"क्रिकेट में उनकी (जस्टिस एएस बोपन्ना) की गहरी रुचि है और जब वह कोर्ट में सुनवाई करते हैं तो एक कैप्टन कूल की तरह होते हैं. मुझे नहीं पता उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है. वह सुप्रीम कोर्ट में हमारे अपने मिस्टर डिपेंडेबल के रूप में राहुल द्रविड़ के समान हैं."
सीजेआई ने आगे कहा,
"जस्टिस एएस बोपन्ना की अदालत में कई युवा वकीलों को बहस करने और अपने कौशल को निखारने का मौका मिला..."
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस एएस बोपन्ना को आगे के लिए शुभकामनाएं भी दी.
फेयरवेल सेरेमनी के दौरान जस्टिस एएस बोपन्ना ने भी अपने विचार रखें. उन्होंने यहां तक की जर्नी तय करने के लिए अपने परिवार और साथियों का शुक्रिया अदा किया.
जस्टिस बोपन्ना के करियर की एक झलक
जस्टिस एएस बोपन्ना ने अपने करियर की शुरूआत के वकील के तौर पर की. 1984 में उन्होंने कर्नाटक बार काउंसिल एनरोलमेंट करवाया. 22 सालों तक कर्नाटक हाईकोर्ट, सिविल और लेबर कोर्ट में वकालत की. जनवरी, 2006 में वे कर्नाटक हाईकोर्ट में एडिशनल जज बनाए गए. एक साल के अंदर ही उन्हें परमानेंट कर दिया गया. करीब 18 साल, जस्टिस बोपन्ना को 2018 में गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया. यहीं से वे सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर 2019 में नियुक्त किए गए. करीब पांच साल बाद, जस्टिस एएस बोपन्ना सुप्रीम कोर्ट जज के पद से रिटायर हुए.