Advertisement

CJI डीवाई चंद्रचूड़ आज बॉम्बे HC के नये परिसर की रखेंगे नींव

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई. चंद्रचूड़ सोमवार को मुंबई के बांद्रा पूर्व में बम्बई उच्च न्यायालय के नये परिसर की आधारशिला रखेंगे.

Written By My Lord Team | Published : September 23, 2024 6:03 AM IST

भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई. चंद्रचूड़ सोमवार को मुंबई के बांद्रा पूर्व में बम्बई उच्च न्यायालय के नये परिसर की आधारशिला रखेंगे.

महाराष्ट्र सरकार की ओर से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 30.16 एकड़ भूमि का कब्जा चरणबद्ध तरीके से उच्च न्यायालय को सौंपा जाएगा. हालांकि, इसमें से 4.39 एकड़ भूमि का हिस्सा पहले ही दिया जा चुका है.

Advertisement

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसमें विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा होगा, जिसमें अच्छी तरह से तैयार किये गये अदालत कक्ष, न्यायाधीशों और रजिस्ट्री कर्मियों के लिए चैंबर, एक मध्यस्थता केंद्र, एक सभागार, पुस्तकालय और साथ ही कर्मचारियों, वकीलों और वादियों के लिए कई सुविधाएं होंगी.

Also Read

More News

योजना के अनुसार हाईकोर्ट के परिसर में बैंकिंग और दूरसंचार, चिकित्सा सुविधाएं, डिजिटलीकरण केंद्र, क्रेच, कैफेटेरिया, प्रतीक्षा क्षेत्र, बहुमंजिला कार पार्किंग, संग्रहालय और वकीलों के चैंबर जैसी सुविधाएं प्रदान करना है. राज्य सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 16 अगस्त 1862 को स्थापित बम्बई उच्च न्यायालय वर्तमान में फ्लोरा फाउंटेन (हुतात्मा चौक) के निकट एक भव्य भवन में स्थित है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्वीकृत पद 94 हैं, जबकि वर्तमान में न्यायाधीशों की संख्या 66 है.

Advertisement