Advertisement

CJI डी वाई चंद्रचूड़ होंगे हार्वर्ड लॉ स्कूल के सर्वोच्च पेशेवर सम्मान से सम्मानित

भारत और दुनिया को कानूनी पेश में सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हे आगामी 11 जनवरी को "अवॉर्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप" अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

Written By Nizam Kantaliya | Published : January 7, 2023 7:05 AM IST

नई दिल्ली, देश के 50 वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड़ को हार्वर्ड लॉ स्कूल सेंटर ऑन लीगल प्रोफेशन की ओर से वॉर्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप से सम्मानित किया जाएगा. सीजेआई को यह सम्मान आगामी 11 जनवरी को शाम 7 बजे ऑनलाइन आयोजित होने वाले समारोह के जरिए दिया जाएगा.

हार्वर्ड लॉ स्कूल सेंटर ऑन लीगल प्रोफेशन की ओर से हार्वर्ड लॉ स्कूल CLP faculty director और प्रोफेसर David Wilkins की ओर से इस मामले में जारी किए गए बयान के अनुसार CJI डी वाई चंद्रचूड़ को उनके द्वारा देश और दुनिया के कानूनी पेशे के लिए की गई सेवा के लिए ये सम्मान दिया जा रहा है.

Advertisement

हार्वर्ड लॉ स्कूल का सर्वोच्च सम्मान

कानूनी पेश में दुनियाभर के विधिवेत्ताओं द्वारा इस पेशे के सम्मान के लिए किए गए प्रयासों के लिए प्रतिवर्ष हार्वर्ड लॉ स्कूल की ओर से यह अवार्ड दिया जाता है.यह अवॉर्ड हार्वर्ड लॉ स्कूल सेंटर द्वारा दिया जाने वाला सबसे बinड़ा पेशेवर सम्मान है.

Also Read

More News

Advertisement

समारोह में अवार्ड दिए जाने के बाद प्रोफेसर डेविड विल्किन्स और मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ एक पैनल डिस्कशन का भी हिस्सा बनेंगे, जो देश और दुनिया में कानूनी पेशे के सामने आने वाली चुनौतियों के विषय पर आधारित होगा.

सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ को इस अवार्ड के लिए चुने जाने को लेकर प्रोफेसर डेविड विल्किन्स ने बयान देते हुए कहा है कि  "मुझे पता है कि भारत और दुनिया को वास्तव में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व की कितनी जरूरत है, विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य और वकीलों की भलाई जैसे मुद्दों पर उन्होंने 2017 में हमारी कॉन्फ्रेंस में वैश्विक महामारी से बहुत पहले इन मुद्दों को पेशे की चेतना में सबसे आगे रखा था.

इस अवार्ड से अब तक कई देशों की जानी मानी हस्तियों को भी सम्मानित किया जा चुका है. संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी स्थायी प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी के वर्तमान निदेशक राजदूत सामंथा पावर, माइक्रोसॉफ्ट के उपाध्यक्ष ब्रैड स्मिथ और Merck के पूर्व सीईओ केनेथ फ्रैजियर को भी इस अवार्ड सम्मानित किया जा चुका है.

दुनियाभर में है CJI के प्रशंसक

जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड़ देश की न्यायपालिका में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक उदार और मानवतावादी जज के रूप में पहचाने जाते हैं. खासतौर पर जब महिलाओं और हाशिए के लोगों के अधिकारों से संबंधित मुद्दों की बात आती है. तब जज के रूप में उन्होंने कई अहम और परिवर्तनकारी दृष्टिकोण का साहस के साथ समर्थन किया है.

जस्टिस चन्द्रचूड़ मुंबई विश्वविद्यालय में संवैधानिक कानून के विजिटिंग प्रोफेसर रहें है.अमेरिका के ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ में भी विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर काम कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड लॉ स्कूल, येल लॉ स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑफ़ वीट वाटर सैंड, दक्षिण अफ्रीका में दर्जनों व्याख्यान दे चुके हैं.

मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र उच्चायोग, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम, विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक सहित  संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम, विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक सहित संयुक्त राष्ट्र के निकायों द्वारा आयोजित सम्मेलनों में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ में दिए गए उनके व्याख्यान आज भी याद किए जाते हैं.

लॉ यूनिवर्सिटी में सबसे ज्यादा मांग

जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड़ को एक जज के साथ साथ एक बेहतरीन वक्ता और शिक्षक के रूप में पहचान मिली हुई है. देश और दुनिया के कई संस्थानों और कार्यक्रमों में जस्टिस चन्द्रचूड़ की बेहद मांग रही हैं. लोकतंत्र की स्वतंत्रता, आजादी से लेकर मानवीय मूल्यों को लेकर दिए गए उन्हे व्याख्यान हमेंशा ही उनके फैसलों की तरह ही चर्चा में रहे हैं.

सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त होने के बाद से ही अब सैकड़ों व्याख्यान दे चुके हैं. देशभर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हो या फिर लॉ यूनिवर्सिटी या पूर्व विधिवेत्ताओं की याद में रखें जाने वाले लेक्चर हो, सीजेआई चंद्रचूड़ की हमेशा की मांग रहती हैं.