CJI चन्द्रचूड़ ने कैरम तो, Justice रस्तोगी ने TT पर आजमाए हाथ
नई दिल्ली: Supreme Court में गुरूवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब CJI DY Chandrachud कैरम खेलते नजर आए, तो वही सीनियर जज Justice Ajay Rastogi टेबलटेनीस के खेल में हाथ आजमाते नजर आए.
मौका था सुप्रीम कोर्ट में रजिस्ट्री अधिकारियों के लिए योग और मनोरंजन हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम का.
CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार सुबह सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारियों के लिए नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन किया.
Also Read
- राम मंदिर, न्यायपालिका में अपर कास्ट और राजनीतिक प्रभाव... पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने नए इंटरव्यू में सभी जबाव दिए
- सोशल मीडिया पर 20 सेकंड के वीडियो से बनती है राय, अदालतों के फैसले लेने की प्रक्रिया कहीं अधिक गंभीर: पूर्व CJI DY Chandrachud
- लेडी जस्टिस में बदलाव, लाइव हियरिंग... पूर्व CJI DY Chandrachud की देन, जानें उनके कार्यकाल के दौरान SC में क्या-क्या बदलाव हुए
जस्टिस अजय रस्तोगी ने टीटी का मैच खेला.
इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस अजय रस्तोगी, जस्टिस पीवी संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, जस्टिस दीपांकर दत्ता, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस पंकज मिथल भी शामिल हुए.
सीजेआई के साथ ही सुप्रीम कोर्ट जजों ने अधिवक्ताओं के साथ इनहाउस गेम्स में भाग लिया. सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ के साथ कैरम में जस्टिस पी एस नरसिम्हा, जस्टिस पंकज मिथल के साथ अन्य जज भी मौजूद रहे.