Advertisement

CJI चंद्रचूड ने ‘ई-फाइलिंग 2.0’ सेवा की शुरुआत की, सभी वकीलों के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी सुविधा

CJI DY Chandrachud

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘कोई भी व्यक्ति ई-सेवा केंद्र में न केवल ई-फाइलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से मामले दर्ज कर सकता है, बल्कि देश भर में किसी भी अदालत या न्यायाधिकरण से मामले की स्थिति जानने के लिए अन्य सेवाओं का भी लाभ उठा सकता है.’’

Written By My Lord Team | Published : May 12, 2023 2:28 PM IST

नई दिल्ली: भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को ई-फाइलिंग 2.0’ सेवा की शुरुआत की. सीजेआई ने वकीलों से कहा कि इलेक्ट्रॉनिक रूप से मामले दायर करने की सुविधा अब चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी. देश भर में ई-अदालतों और मामलों की ई-फाइलिंग की वकालत कर रहे प्रधान न्यायाधीश ने शीर्ष अदालत परिसर में ई-सेवा केंद्र’ का भी उद्घाटन किया.

भारत के प्रधान न्यायाधीश ने कहा, हमने आज सुबह ई-फाइलिंग 2.0’ का अनावरण किया है. ये सुविधाएं सभी वकीलों के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध होंगी. ’’

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिन वकीलों के पास ये सुविधाएं नहीं हैं और जो तकनीक से परिचित नहीं हैं, उनकी मदद के लिए दो सुविधा केंद्र शुरू किए गए हैं. प्रधान न्यायाधीश ने शुक्रवार की कार्यवाही की शुरुआत में कहा, मैं सभी वकीलों से ई-फाइलिंग 2.0’ का इस्तेमाल करने का अनुरोध करता हूं.’’

Also Read

More News

ई-सेवा केंद्र’ पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, कोई भी व्यक्ति ई-सेवा केंद्र में न केवल ई-फाइलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से मामले दर्ज कर सकता है, बल्कि देश भर में किसी भी अदालत या न्यायाधिकरण से मामले की स्थिति जानने के लिए अन्य सेवाओं का भी लाभ उठा सकता है.’’

Advertisement

इस अवसर पर अदालत कक्ष में मौजूद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अन्य वकीलों ने इस कदम की सराहना की. विधि अधिकारी ने कहा, केवल माई लॉर्ड्स की वजह से हम उस मानसिक अवरोध से छुटकारा पाने में सफल रहे.’’

शीर्ष अदालत और कई अन्य अदालतों में ई-फाइलिंग सुविधा के माध्यम से मामले दायर किए जा रहे हैं.