CJI DY Chandrachud ने Supreme Court में विजिटर्स के लिए किया Online Passes की व्यवस्था का ऐलान
नई दिल्ली: देश के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) ने बृहस्पतिवार को कोर्ट की सुनवाई के दौरान यह ऐलान किया कि उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) में विजिटर्स के लिए पासेज की उपलब्धता को सुगम बना दिया गया है।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने यह बताया है कि किस तरह अब विजिटर्स सुप्रीम कोर्ट के लिए ऑनलाइन पासेज ले सकेंगे और उसके जरिए कोर्ट में एंट्री पा सकेंगे।
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, देश के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने ऐलान किया है कि अब सुप्रीम कोर्ट के विजिटर्स के लिए ऑनलाइन पासेज (Online Passes for Supreme Court Visitors) की सुविधा शुरू की गई है। संविधान के अनुच्छेद 370 के निराकरण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर पाँचवे दिन की सुनवाई शुरू करने से पहले जस्टिस चंद्रचूड़ ने इस बारे में ऐलान किया है।
Also Read
- राम मंदिर, न्यायपालिका में अपर कास्ट और राजनीतिक प्रभाव... पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने नए इंटरव्यू में सभी जबाव दिए
- सोशल मीडिया पर 20 सेकंड के वीडियो से बनती है राय, अदालतों के फैसले लेने की प्रक्रिया कहीं अधिक गंभीर: पूर्व CJI DY Chandrachud
- लेडी जस्टिस में बदलाव, लाइव हियरिंग... पूर्व CJI DY Chandrachud की देन, जानें उनके कार्यकाल के दौरान SC में क्या-क्या बदलाव हुए
बता दें कि सीजेआई की अध्यक्षता वाली इस पीठ में न्यायाधीश संजय किशन कौल (Justice Sanjay Kishan Kaul), न्यायाधीश संजीव खन्ना (Justice Sanjiv Khanna), न्यायाधीश बी आर गवई (Justice BR Gavai) और न्यायाधीश सूर्य कांत (Justice Surya Kant) भी हैं।
कैसे मिलेंगे ऑनलाइन पास?
जस्टिस दी वाई चंद्रचूड़ ने सुनवाई शुरू करने से पहले यह घोषणा की है कि एक नई वेबसाइट लॉन्च की गई है जिससे सुप्रीम कोर्ट विजिटर्स को ऑनलाइन पासेज मुहैया करवाए जाएंगे।
सीजेआई ने इस वेबसाइट का पहला पेज दिखाते हुए यह कहा है कि अब लोगों को एंट्री के लिए सुबह लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और वो इस वेबसाइट के माध्यम से पासेज ले सकेंगे।
बता दें कि पिछले कुछ समय में उच्चतम न्यायालय में कई ऑनलाइन सुविधाएं शुरू की गई हैं जिनसे लोगों को बहुत फायदा हुआ है। मामलों की लिस्टिंग और रेजिस्ट्रार को इन्फॉर्मेशन, सबकुछ ऑनलाइन देने का ऑप्शन है, साथ ही, कोर्ट प्रोसीडिंग्स को भी ऑनलाइन स्ट्रीम करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है जिससे आम जनता यह देख सके कि अदालत में काम किस प्रकार हो रहा है।