Advertisement

7 साल बाद भी नही सुलझा 12 साल के बच्चे की हत्या का मामला, Supreme Court ने CBI और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

दिल्ली निवासी सतीशकुमार के 12 वर्षिय बेटे हेमंत का 11 सितंबर, 2014 को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 7 साल बाद भी हत्या का खुलासा नही हुआ. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने से इंकार किया था.

Written By Nizam Kantaliya | Published : April 1, 2023 7:31 AM IST

नई दिल्ली: साल 2014 में दिल्ली में एक 12 साल के बच्चे के अपहरण और हत्या के मामले में सात साल बाद भी खुलासा नही होने पर मृतक बच्चे के पिता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

पिता सतीशकुमार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस वीआर सुब्रमण्यम और जस्टिस पंकज मिथल की पीठ ने सीबीआई और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

Advertisement

याचिकाकर्ता पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट के 7 दिसंबर 2022 के उस आदेश को भी चुनोती दी है जिसमें हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौपने से इंकार कर दिया था.

Also Read

More News

अधिवक्ता अश्विनी कुमार दुबे के जरिए पिता की ओर से दायर याचिका मेें कहा गया कि इस मामले की जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नहीं की गई है और हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई को ट्रांसफर न करके गलती की है.

Advertisement

याचिका में कहा गया कि घटना के 7 साल बीत जाने के बाद भी संदिग्धों के खिलाफ महत्वपूर्ण सबूतों के बावजूद क्राइम ब्रांच संदिग्धों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं जुटा सकी है.

याचिका में कहा गया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर नहीं करते हुए गलती की है. इसलिए इस मामले को सीबीआई को सौपा जाए.

बहस सुनने के अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो, दिल्ली सरकार और क्राइम ब्रांच के डीसीपी को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश दिए है.

ये है मामला

दिल्ली निवासी सतीशकुमार का 12 वर्षिय बेटा हेमंत 11 सितंबर, 2014 को अपने घर से लापता हो गया था. घटना के दूसरे दिन 12 सितंबर को इस मामले में पिता ने बवाला पुलिलस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज कराया.

दो दिन बाद बच्चे का शव हरियाणा के बाद में हलालपुर गांव से बरामद किया गया.इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो व्यक्तियों सुनील और रंजित को उनके मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया, जहां शव पाया गया था.

जाचं के बाद पुलिस ने इस मामले में दोनों संदिग्धों को भी छोड़ दिया. जांच से असंतुष्ट पिता ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दिल्ली हाईकेार्ट का दरवाजा खटखटाया.

दिल्ली हाईकोर्ट ने 7 दिसंबर 2022 के अपने आदेश में मामले को सीबीआई को सौपने से इंकार करते हुए मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर करने का आदेश दिया.