Advertisement

UP Court : फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ वाद दायर, 17 सितंबर को होगी सुनवाई

आगरा की एक अदालत में फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर की गई ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी के लिए वाद दायर किया गया है.

Written By My Lord Team | Published : September 13, 2024 9:36 AM IST

आगरा की एक अदालत में फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर की गई आपत्तिजनक’ टिप्पणी के लिए वाद दायर किया गया है. वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने एमपी-एमएलए विशेष अदालत में कंगना रनौत के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह एवं राष्ट्र अपमान के आरोप में यह वाद दायर किया है.

यूपी कोर्ट में जज अनुज कुमार सिंह ने वादी अधिवक्ता के बयान दर्ज करने के लिए 17 सितंबर की तिथि तय की है.

Advertisement

वादी ने आरोप लगाया है कि रनौत ने एमएसपी एवं अन्य मांगों को लेकर पिछले वर्षों में दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे लाखों किसानों के प्रति बेहद अभद्र टिप्पणी कर उनको हत्यारा और बलात्कारी’’ करार दिया था.

Also Read

More News

न्यायालय में प्रस्तुत वाद में शर्मा ने कहा है कि वह पारिवारिक रूप से किसान के बेटे हैं तथा वकालत से पूर्व कई वर्ष तक कृषि कार्य किया है और वह रनौत की टिप्पणी से आहत हैं.

Advertisement

वाद में रनौत पर पूर्व में महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया गया है.