UP Court : फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ वाद दायर, 17 सितंबर को होगी सुनवाई
आगरा की एक अदालत में फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर की गई आपत्तिजनक’ टिप्पणी के लिए वाद दायर किया गया है. वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने एमपी-एमएलए विशेष अदालत में कंगना रनौत के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह एवं राष्ट्र अपमान के आरोप में यह वाद दायर किया है.
यूपी कोर्ट में जज अनुज कुमार सिंह ने वादी अधिवक्ता के बयान दर्ज करने के लिए 17 सितंबर की तिथि तय की है.
वादी ने आरोप लगाया है कि रनौत ने एमएसपी एवं अन्य मांगों को लेकर पिछले वर्षों में दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे लाखों किसानों के प्रति बेहद अभद्र टिप्पणी कर उनको हत्यारा और बलात्कारी’’ करार दिया था.
Also Read
- संभल जामा मस्जिद अध्यक्ष को नहीं मिली राहत, UP Court ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, रेगुलर बेल पर दो अप्रैल को होगी सुनवाई
- फिरोजाबाद में 24 दलितों का नरसंहार का मामला, 44 साल बाद UP Court ने दोषियों को सुनाई फांसी की सजा
- Veer Savarkar Defamation Case: सुनवाई में हाजिर नहीं होने पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर UP Court ने लगाया 200 रूपये का जुर्माना
न्यायालय में प्रस्तुत वाद में शर्मा ने कहा है कि वह पारिवारिक रूप से किसान के बेटे हैं तथा वकालत से पूर्व कई वर्ष तक कृषि कार्य किया है और वह रनौत की टिप्पणी से आहत हैं.
वाद में रनौत पर पूर्व में महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया गया है.