क्या किसी Political Party के खिलाफ मुकदमा चल सकता है? क्या AAP की मान्यता रद्द हो सकती है?
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला केस में ED ने आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया है. देश के इतिहास में ED ने पहली बार किसी पॉलिटिकल पार्टी को आरोपी बनाया है. 17 मई को ED ने चार्जशीट दाखिल की. उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) को आरोपी बनाया गया है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या किसी पॉलिटिकल पार्टी को आरोपी बनाया जा सकता है? दोष साबित होने पर क्या होगा? क्या आप की मान्यता रद्द हो जाएगी?
ED ने आप को क्यों बनाया आरोपी?
पिछली 2-3 सुनवाई में ईडी ने ये इशारा किया था कि आने वाले समय में इस केस में वो आम आदमी पार्टी को आरोपी बना सकती है. 14 मई को ईडी ने साफ कहा था कि अब मामले में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया जाएगा. इसके 3 दिन बाद यानी 17 मई को ईडी ने 8वीं चार्जशीट दायर, तो इस बात पर मुहर भी गई. आप को आरोपी बनाते हुए ईडी ने कहा कि शराब नीति में जो बदलाव किए गए थे, उसके लिए साउथ ग्रुप ने AAP को कुल 100 करोड़ की रिश्वत दी. इनमें से 45 करोड़ रुपए का इस्तेमाल AAP ने 2022 गोवा इलेक्शन के दौरान किया था.
Also Read
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- 'वकीलों को समन करते वक्त अटॉर्नी-क्लाइंट प्रिविलेज रखें ख्याल', ED ने अपने अधिकारियों को दिया ये निर्देश जानें क्या है मामला?
- TASMAC Corruption Case: फिल्म निर्माता आकाश भास्करन को मद्रास हाई कोर्ट से राहत, ईडी ने वापस लिया नोटिस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लौटाने पर जताई सहमति
क्या किसी पॉलिटिकल पार्टी को आरोपी बनाया जा सकता है?
इस सवाल का जवाब देते हुए सुप्रीम कोर्ट के वकील रुद्र विक्रम सिंह ने कहा- हां, पॉलिटिकल पार्टी को ईडी आरोपी बना सकती है. आपराधिक मुकदमा चलाया जा सकता है. PMLA कानून के सेक्शन 70 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग केस में कंपनियों की भी आपराधिक जवाबदेही तय की गई है. लेकिन इसमें टैक्निकल खामी है. वो भी समझ लीजिए. 2013 में कंपनी एक्ट बना. इसके मुताबिक,पॉलिटिकल पार्टियां कंपनियों के दायरे में नहीं आती हैं, लेकिन PMLA कानून के सेक्शन 70 के एक्सप्लेनेशन 1(1) के मुताबिक कंपनी के दायर में व्यक्ति या फिर व्यक्तियों के समूह आ सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा- वैसे भी पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के सेक्शन 29A के मुताबिक, पॉलिटिकल पार्टी व्यक्तियों का समूह है. पार्टियां इलेक्शन कमीशन में रजिस्टर होती हैं. इसके साथ ही पार्टियां इनकम टैक्स भी फाइल करती हैं. यानी पॉलिटिकल पार्टी को PMLA कानून के तहत मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाया जा सकता है.
अगर आम आदमी पार्टी दोषी साबित हुई तो क्या होगा?
जब हमने वकील रुद्र विक्रम सिंह से पूछा कि अगर मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी दोषी साबित हुई तो क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा कि अभी तो इस पर ही डिबेट होगा, कोर्ट में सुनवाई होगी कि क्या आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया जा सकता है या नहीं. इसमें काफी समय लगेगा. फिर भी अगर आगे चलकर पार्टी दोषी पाई जाती है तो ED चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी की मान्यता खत्म करने की मांग कर सकती है.