'तो आसमान नहीं गिर पड़ता', कलकत्ता HC ने बंगाल Police की जमकर ली क्लास, बीजेपी नेता के घर छापेमारी करने गई थी
Suvendu Adhikari: बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के घर छापेमारी करने पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस की जमकर क्लास लगाई है. अदालत ने कहा, अगर कुछ धैर्य रख लेते, तो क्या आसमान गिर पड़ता. अदालत ने पुलिस के द्वारा छापेमारी करने से जुड़े मामले की जांच पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने 17 जून तक किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगाई है. बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने 21 मई के दिन बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के घर छापेमारी (Raid) करने पहुंची थी, जिसे लेकर सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इन कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है.
HC ने बंगाल पुलिस की जमकर क्लास लगाई
कलकत्ता हाईकोर्ट में, जस्टिस अमृता शर्मा की डिवीजन बेंच ने इस मामले को सुनवाई की. बेंच ने जांच पर रोक लगाई, साथ ही पुलिस कार्रवाई पर भी रोक लगाई है. बंगाल पुलिस की कार्रवाई की गति देखकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने हैरानी जताई. अदालत ने कहा, आप सत्ताधारी पार्टी (पश्चिम बंगाल सरकार) के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर भी इसी तरह से कार्रवाई करते हैं.
बेंच ने कहा,
Also Read
- क्या कंज्यूमर फोरम को गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अधिकार है? लोन पर ट्रैक्टर खरीदने के मामले में Calcutta HC ने बताया
- सिर्फ एक या और भी लोग इसमें शामिल हैं? RG KAR Rape Case में कलकत्ता हाई कोर्ट ने CBI को साफ बताने को कहा
- जज को परेशान करनेवाले 21 वकीलों की मुश्किलें बढ़ी, कलकत्ता हाई कोर्ट ने जारी अवमानना नोटिस
"अगर आप कुछ दिन इंतजार कर लेते तो आसमान नहीं गिर पड़ता.''
बेंच ने आगे कहा,
"काश आपको सत्तारूढ़ दल के नेताओं के बारे में ऐसी जानकारी मिलती. तो क्या आप इतनी फुर्ती दिखाते?"
अदालत ने मामले में आगे की जांच पर 17 जून तक रोक लगाई है.
सुनवाई के दौरान अदालत में पश्चिम बंगाल राज्य ने भी अपना पक्ष रखा. राज्य ने पुलिस का पक्ष रखते रखा. राज्य ने कहा, पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजेपी नेता के घर आर्म्स-बम जमा किए जा रहे हैं.
वहीं, सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पुलिस टीएमसी नेता के दबाव में ये काम कर रही है. याचिका में इस बात पर भी जोड़ दिया गया कि घर की तालाशी लेने के लिए पुलिस के पास कोई वारंट नहीं भी नहीं थी.