Advertisement

महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में Brij Bhushan Singh को मिली जमानत, दिल्ली कोर्ट ने रखी ये शर्तें

Brij Bhushan Singh

महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण करने के मामले में डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और बीजपी एमपी बृज भूषण सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है। किन शर्तों पर यह जमानत दी गई है, आइए जानते हैं...

Written By Ananya Srivastava | Updated : July 20, 2023 4:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की नियमित जमानत याचिका पर फैसला सुनाया है। अदालत ने बृज भूषण सिंह को जमानत दे दी है और इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं।

बता दें कि यह फैसला दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट के एडिश्नल चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट (ACMM) हरजीत सिंह जसपाल (Harjeet Singh Jaspal) ने सुनाया है और यह जमानत कुछ शर्तों पर दी गई हैं।

Advertisement

बृज भूषण सिंह को यौन उत्पीड़न मामले में मिली जमानत

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, बृज भूषण सिंह को महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करने के मामले में पहले अंतरिम जमानत दी गई थी, अब नियमित जमानत दे दी गई है। न्यायाधीश ने आरोपी और अभियोजन पक्ष के वकीलों के साथ-साथ शिकायतकर्ताओं की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था जिसे शाम चार बजे के बाद पारित किया गया है।

Also Read

More News

पूर्व WFI अध्यक्ष को इन शर्तों के आधार पर मिली जमानत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बृज भूषण शरण सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत तो दे दी है लेकिन उनके समक्ष कुछ शर्तें भी रखी हैं। कोर्ट ने कहा है कि बृज भूषण सिंह मामले के किसी भी गवाह या शिकायतकर्ता को प्रभावित नहीं करेंगे और बिना कोर्ट की इजाजत के देश को छोड़कर कहीं बाहर नहीं जाएंगे। अदालत ने कहा है कि इन शर्तों का पालन हर हाल में किया जाना चाहिए।

Advertisement

पहले हो चुकी है कार्यवाही

बता दें कि दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 18 जुलाई को डब्ल्यूएफआई प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को 25 हजार रुपये के जमानत बॉन्ड पर दो दिन की अंतरिम जमानत दे दी थी। इससे पहले 7 जुलाई, 2023 को जज जसपाल ने बृज भूषण सिंह और विनोद तोमर को समन जारी किया था और उस दिन अदालत ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा दायर यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र पर संज्ञान लिया था।

छह महिला पहलवानों ने बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिनके आधार पर पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी। 15 जून, 2023 को पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 354A, 354D और 506(1) के तहत बृज भूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।