Advertisement

Bihar Bridge Collapse: चुटकियों में ढहा Rs 1,700 Cr का पुल, पटना हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका

PIL in Patna High Court for Enquiry in Bihar Bridge Collapse Case

बिहार के भागलपुर में ढह गए 1,710 करोड़ रुपये के पुल पर पटना हाईकोर्ट से स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। जानिए अदालत में फाइल हुई जनहित याचिका में क्या कहा गया है

Written By My Lord Team | Published : June 6, 2023 5:35 PM IST

नई दिल्ली: ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे से कुछ दिनों बाद बिहार के भागलपुर में एक चार-लेन वाला ब्रिज चुटकियों में ढह गया। 1,710 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल के गिरने के बाद अब बिहार के उच्च न्यायालय (High Court) में जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है और इसकी स्वतंत्र जांच (Independent Enquiry) की मांग की गई है।

बिहार के भागलपुर में चार लेन वाले ब्रिज के ढहने के बाद पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में एक जनहित याचिका को वकील मणिभूषण प्रताप सेंगर (Manibhushan Pratap Sengar) ने दायर किया है. उन्होंने इस याचिका के जरिये इस मामले में राज्य सरकार से  स्वतंत्र जांच की मांग की है।

Advertisement

क्या कहती है जनहित याचिका?

पटना हाईकोर्ट में फाइल हुई इस याचिका के तहत याचिकाकर्ता ने न सिर्फ एक स्वतंत्र जांच की मांग की है, बल्कि उन्होंने एसपी सिंगला कंपनी, जिसने इस पुल को बनाया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। इस याचिका में यह अनुरोध भी किया गया है कि अदालत प्रतिवादी (Respondents) को इस पुल के पुनर्निर्माण का भी आदेश दे।

Also Read

More News

इस पीआईएल में अदालत से यह अनुरोध भी किया गया है कि वो प्रतिवादी को जरूरी आदेश दें जिससे इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को उनकी लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना काम के लिए सजा मिल सके। इस हादसे से न सिर्फ जनता के पैसों का नुकसान हुआ है बल्कि उन्हें बहुत असुविधा भी हुई है जिसका हर्जाना भरना होगा।

Advertisement

याचिकाकर्ता ने अपनी जनहित याचिका में बिल्डिंग कंपनी के साथ-साथ राज्य सरकार और प्राधिकरण को भी इस घटना का जिम्मेदार ठहराया है। बिल्डिंग कंपनी की लापरवाही के साथ-साथ उनका यह भी कहना है कि सरकार ने कंपनी को तब भी ज्यादा समय दिया जब वो पहले से ही अपना काम देरी से कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ सरकारी अधिकारियों का यह दावा है कि इस अंदर-कन्स्ट्रक्शन पुल के कुछ हिस्सों को एक निर्धारित योजना के तहत ध्वंस किया गया है क्योंकि यह ठीक से नहीं बना था।