Advertisement

प्रशांत किशोर को Patna Civil Court से पीआर बॉन्ड पर मिली जमानत, फिर भी जाएंगे जेल, जानें वजह

गांधी मैदान में छात्रों के साथ विऱोध प्रदर्शन करते प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर को पटना के बांकीपुर सिविल कोर्ट (Bankipur Civil Court) में पेश किया गया, जहां उन्हें 25 हजार के PR बांड पर जमानत दे दी गई है.

Written By Satyam Kumar | Published : January 6, 2025 2:09 PM IST

पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार किया था. प्रशांत किशोर को पटना के बांकीपुर सिविल कोर्ट (Bankipur Civil Court) में पेश किया गया, जहां उन्हें 25 हजार के PR बांड पर जमानत दे दी गई है. प्रशांत किशोर के वकील शिवानंद गिरि ने अदालत से मांग किया कि अगर प्रशांत किशोर को  विथ आउट कंडीशन बेल मिलता है तो पीआर बॉन्ड भरूंगा अन्यथा सशर्त जमानत नहीं चाहिए. इस पर कोर्ट ने आश्वासन देते हुए कहा कि कंडीशनल बेल नहीं दिया जाएगा, अगर बॉन्ड नहीं भरते है प्रशांत किशोर को जेल जाना होगा. खबर लिखने तक प्रशांत किशोर ने पीआर बॉन्ड नहीं  अभी तक नहीं भरा है.

प्रशांत किशोर ने जमानत लेने से किया इंकार

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जमानत लेने से इंकार किया है. मिली रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने साफ किया है कि उनका आमरण अनशन जेल में भी जारी रहेगा.  सिविल कोर्ट में जिरह के दौरान प्रशांत किशोर के वकील ने सशर्त जमानत का विरोध किया. जबकि अदालत ने प्रशांत को 25 हजार के निजी बेल बॉन्ड पर जमानत देते हुए कहा कि आगे से वे किसी भी प्रतिबंधित जगह पर धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे या विधि-व्यवस्था के लिए किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं करेंगे.

Advertisement

वहीं, पुलिस ने प्रशांत किशोर द्वारा बेल बॉन्ड नहीं भरने के फैसले के बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Also Read

More News

प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि प्रशांत किशोर पहले 2 जनवरी से छात्रों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. प्रशासन की ओर से उन्हें नोटिस जारी कर कहा गया था कि गांधी मैदान विरोध प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधिकत हैं. नोटिस में उन्हें धरने के लिए गर्दनीबाग जाने के निर्देश दिए थे. प्रशांत किशोर छात्रों के साथ बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे, जहां से पटना पुलिस ने उन्हें आज सुबह गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने प्रशांत किशोर का फतुहा अस्पताल में इलाज करवाया. पुलिस कार्रवाई को लेकर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह  ने बताया कि इस मामले में 43 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 15 गाड़ियों को सीज किया गया है. इनमें से 30 लोगों का वेरीफिकेशन किया गया है, जबकि 4 लोग राज्य से बाहर हैं. वहीं प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन को पुलिस ने जब्त कर डीटीओ में जमा किया है.

Advertisement