Advertisement

दिनदहाड़े अधिवक्ता की निर्मम हत्या के बाद राजस्थान में न्यायिक कार्य बहिष्कार

मृतक अधिवक्ता जुगराज चौहान की शनिवार की शाम उस समय हत्या कर दी गई, जब वे अपने घर के लिए रास्ते में थे. इस हत्या की वजह फिलहाल आपसी रंजीश बताई जा रही है. इस मामले में दो आरोपियों को जोधपुर पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया है.

Written By Nizam Kantaliya | Published : February 20, 2023 11:43 AM IST

नई दिल्ली: राजस्थान के जोधपुर शहर में शनिवार शाम हुई दिनदहाड़े एक अधिवक्ता की निर्मम हत्या के विरोध में, प्रदेश के अधिकांश हिस्सो में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया है. जिसके चलते राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर और जयपुर के साथ ही राज्य की अधिकांश अदालतों में सोमवार को न्यायिक कार्य नहीं हुआ.

अधिवक्ता की हत्या को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर बार और जयपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी अपना आक्रोश जताया है.

Advertisement

मृतक अधिवक्ता जुगराज चौहान की शनिवार की शाम उस समय हत्या कर दी गई, जब वे अपने घर के लिए रास्ते में थे. इस हत्या की वजह फिलहाल आपसी रंजिश बताई जा रही है. इस मामले में दो आरोपियों को जोधपुर पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया है.

Also Read

More News

दिनदहाड़े हत्या

कहा जा रहा है कि हत्या के आरोपियों और मृतक अधिवक्ता के बीच एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद था. इसी रंजीश के चलते आरोपियों द्वारा अधिवक्ता की हत्या करने की बात कही जा रही है.मृतक अधिवक्ता के पुत्र की भी दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है.

Advertisement

अधिवक्ताओं में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि मृतक अधिवक्ता की हत्या एक ऐसी सड़क पर की गई है जो बेहद व्यस्त रहती है.

मृतक की हत्या से जुड़ा एक वीडियो भी सोशलमीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक व्यस्त सड़क पर उस पर चाकू से हमला किया गया. चाकू से हमले के बाद पत्थर से सिर कुचलकर मौत के घाट उतारने का आरोप है.

राजस्थान में अधिवक्तओं की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर है. हाई कोर्ट राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर चुका है.

हत्या के विरोध में धरना

हत्या के विरोध में जयपुर हाईकोर्ट में गांधी प्रतिमा स्थल पर अधिवक्ताओं की ओर से धरना भी दिया गया. राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के सदस्य सुनील शर्मा सहित कई अधिवक्ताओं ने धरना देते हुए अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है.

50 लाख के मुआवजे की मांग

राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन ने इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री से मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि भंसाली ने इस बारे में माई-लार्ड टीम से बात करते हुए बताया कि मृतक अधिवक्ता के परिवार की आ​र्थिक स्थिती कमजोर है इसलिए उन्होने मुख्यमंत्री से मुआवजा और एक सदस्य को नौकदी देने की मांग की हैं.

एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा और मामले की सुनवाई फास्टट्रेक कोर्ट में किए जाने की भी मांग की हैं.

गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जोधपुर से आते है और यह उनका गृहक्षेत्र भी है. अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ साथ गृहमंत्री की भी जिम्मेदारी रखते है.

पहले से ही नामजद

हत्या के लिए आरोपियों ने पहले एडवोकेट को फोन कर शहर के एक क्षेत्र में बुलाया और फिर वहां पहुंचने पर पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने चाकु से हत्या कर दी.

जिन आरोपियों पर मृतक अधिवक्ता जुगराज की हत्या का आरोप है वे मृतक अधिवक्ता के पुत्र की हत्या के मामले में भी नामजद आरोपी है. मृतक अधिवक्ता के पुत्र की तीन वर्ष पहले एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिसमें अनिल और मुकेश नामजद आरोपी है.