Advertisement

Bombay HC ने एलओसी पर रोक लगाने के लिए अंतिम समय पर आवेदन दाखिल करने पर नाखुशी जताई

Bombay High Court

न्यायमूर्ती गौतम पटेल और नीला गोखले की खंड पीठ ने 23 जून के अपने आदेश में कहा कि अदालत से अनुमति का अनुरोध करने से पहले ही आवेदकों द्वारा अपने यात्रा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाता है

Written By My Lord Team | Published : June 27, 2023 10:50 AM IST

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने विदेश यात्रा के लिए लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) पर अस्थायी रूप से रोक लगाने के अनुरोध को लेकर अंतिम समय पर आवेदन दाखिल करने पर नाखुशी जताई और कहा कि इस तरह की परिपाटी स्वीकार्य नहीं है.

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, न्यायमूर्ती गौतम पटेल और नीला गोखले की खंड पीठ ने 23 जून के अपने आदेश में कहा कि अदालत से अनुमति का अनुरोध करने से पहले ही आवेदकों द्वारा अपने यात्रा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाता है और इसके बाद आवेदन दायर किए जाते हैं.
Advertisement

अदालत ने कहा, यहां सवाल यह नहीं है कि कोई अधिकार है जिसका उल्लंघन हुआ है. इन सभी आवेदनों में, ऐसा प्रतीत होता है कि अदालत के बारे में यह मान लिया गया कि उससे अनुमति मिल जाएगी. मामले को और अधिक महत्वपूर्ण है कि आवेदन को बिना बारी के प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा और उनके यात्रा के कार्यक्रम को बरकरार रखते हुए आवेदन को स्वीकृति दे दी जाएगी.’’

Also Read

More News

दबाव बनाने की कोशिश ना करें

पीठ ने कहा, यह स्वीकार्य नहीं है.’’ पीठ ने अपने आदेश में कहा कि एलओसी पर रोक का अनुरोध करने वाले लोगों को समय रहते अदालत का रुख करने की जरूरत है और अदालतों पर दबाव डालने का प्रयास नहीं’ करना चाहिए.
Advertisement

अदालत ने कहा कि जब अंतिम समय में आवेदन दायर किए जाते हैं तो यह बहुत बाधा डालने वाला’ हो जाता है, क्योंकि आदेशों को पारित करना होता है, तुरंत प्रतिलेखित करना होता है और फिर हस्ताक्षर करने के बाद अपलोड करना होता है.

पीठ संजय दांगी की ओर से दायर एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी जिसमें विदेश यात्रा के लिए उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की द्वारा जारी एलओसी पर अस्थायी रूप से रोक लगाने की अनुरोध किया गया था.