राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मुकदमे में भाजपा नेता ने रखा अपना पक्ष, अब 10 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले में बृहस्पतिवार को रायबरेली स्थित सांसद/विधायक विशेष अदालत में सुनवाई हुई। वर्ष 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में कथित अभद्र टिप्पणी की थी. इसी कारणवश यहां के एक भाजपा नेता विजय मिश्रा ने विषेश अदालत में मामला दर्ज कराया था.
भाजपा नेता की जिरह नहीं हुई पूरी
बीते वर्ष फरवरी माह में अदालत से गांधी को जमानत मिल गई थी और फिर जुलाई माह में उन्होंने अदालत में अपना बयान दर्ज कराया. गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि आज वादी विजय मिश्रा से जिरह हुई. उन्होंने कहा कि जिरह पूरी न होने के कारण अदालत अब इस मामले में अगली सुनवाई 10 जनवरी को करेगी. मिश्रा की ओर से पैरवी कर रहे वकील संतोष कुमार पांडेय ने भी बताया कि गांधी के वकील शुक्ला ने भी उनके मुवक्किल से जिरह की और मामले में अगली सुनवाई के लिए 10 जनवरी की तारीख निर्धारित की है.
कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी की टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद
कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी एवं भाजपा नेता विजय मिश्रा ने 4 अगस्त 2018 को सांसद/विधायक अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान गांधी ने शाह पर अभद्र टिप्पणी की जिससे वह आहत हुए हैं. अदालत में पांच साल चली प्रक्रिया के बाद 2023 में मामले की सुनवाई कर रहे तत्कालीन न्यायाधीश ने वारंट जारी कर राहुल गांधी को तलब किया था. इसके बाद गांधी फरवरी 2024 में अदालत में हाजिर हुए. विशेष मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें जमानत दे दी गई थी.
Also Read
- मानहानि मामले में TMC MP साकेत गोखले को बड़ा झटका! Delhi HC ने माफीनामे को स्वीकार करने से किया इंकार, जानें सुनवाई के दौरान क्या-कुछ हुआ
- Veer Savarkar Defamation Case: राहुल गांधी को पुणे कोर्ट से बड़ा झटका, शिकायतकर्ता की वंशावली जानकारी मांगने से इंकार
- Veer Savarkar Defamation Case: शिकायतकर्ता की वंशावली की मांगे, वह नाथूराम गोडसे का रिश्तेदार, राहुल गांधी ने Pune Court से गुजारिश की
मानहानि मामले में अब तक तीन बार पड़ी तारीख
अदालत ने इस मामले में 5 सितंबर को सुनवाई की तारीख दी थी. 19 सितंबर को सुनवाई के दौरान वादी के अधिवक्ता ने मुकदमे में व्यस्तता के चलते समय देने का प्रार्थना पत्र दिया था. इस पर 21 सितंबर को सुनवाई हुई. कहा गया कि बार एसोसिएशन के मेडिकल कैंप के चलते आज सुनवाई नहीं हो सकती, जिस पर कोर्ट ने एक अक्टूबर की डेट दी. एक अक्टूबर को भी वादी भाजपा नेता के अस्वस्थ होने की अर्जी दी गई. इसके बाद कोर्ट ने मामला अक्टूबर महिने के लिए नियत कर दिया.
(खबर एजेंसी इनपुट से है)