Advertisement

बिहार के न्यायाधीश का परिवार सड़क हादसे का शिकार; जज के पिता, चाचा सहित 3 की मौत

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Written By My Lord Team | Published : June 26, 2023 6:39 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में एक न्यायाधीश (जज) का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि जज समेत चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.

सिमरी बख्तियारपुर के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने एजेंसी को बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि जज समेत चार लोग घायल हो गए. मृतकों में जज के पिता रंजीत सिंह और चाचा नारद सिंह और चचेरे भाई रंजीत कुमार सिंह शामिल हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक अब तक मिली सूचना के अनुसार सिंह बांका सिविल कोर्ट में पदस्थापित थे और हाल ही में उनका तबादला पटना हुआ है.

Also Read

More News