राहुल गांधी के 'इंडियन स्टेट' वाले बयान सुनने से व्यक्ति के हाथ से गिरी दूध की बाल्टी, दर्ज कराया मुकदमा
बिहार के समस्तीपुर जिले के एक व्यक्ति ने स्थानीय अदालत में एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वजह से उसकी दूध की एक बाल्टी गिर गयी, जिसके कारण उसे 250 रुपये का नुकसान हुआ. यह अजीबोगरीब मुकदमा समस्तीपुर जिला निवासी एवं शिकायतकर्ता मुकेश चौधरी ने स्थानीय अदालत में दर्ज कराया है और उसने दावा किया कि पिछले सप्ताह राहुल गांधी की ओर से "इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई" वाली टिप्पणी सुनकर उसे झटका लगा. चौधरी ने आरोप लगाया कि मैं इतने सदमे में था कि 50 रुपये प्रति लीटर की कीमत वाली पांच लीटर दूध से भरी मेरी बाल्टी मेरे हाथ से फिसल गई. राहुल गांधी देश की संप्रभुता को खतरे में डाल रहे थे.
जिले के सोनूपुर गांव के निवासी ने मीडिया को रोसडा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में दायर की गई अपनी याचिका की एक प्रति भी दिखाई, जिसमें गांधी पर राजद्रोह सहित भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की मांग की गई है. यह पता नहीं चल पाया है कि अदालत ने याचिका स्वीकार की है या नहीं. राहुल गांधी ने दिल्ली के इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में 15 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने देश की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है, इसलिए अब कांग्रेस की लड़ाई सिर्फ भाजपा और आरएसएस के खिलाफ नहीं बल्कि 'इंडियन स्टेट' के खिलाफ भी है.
(खबर पीटीआई इनपुट से है)
Also Read
- Veer Savarkar Defamation Case: राहुल गांधी को पुणे कोर्ट से बड़ा झटका, शिकायतकर्ता की वंशावली जानकारी मांगने से इंकार
- Veer Savarkar Defamation Case: शिकायतकर्ता की वंशावली की मांगे, वह नाथूराम गोडसे का रिश्तेदार, राहुल गांधी ने Pune Court से गुजारिश की
- तुर्की में कांग्रेस का कार्यलय होने के दावे दर्ज हुई था मामला, कर्नाटक हाई कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई पर लगाई अंतरिम रोक