आय से अधिक संपत्ति मामले में समीर वानखेड़े को बड़ा झटका, Delhi HC का याचिका पर विचार करने से इंकार
नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोनल के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े को दिल्ली हाईकोर्ट ने से बड़ा झटका लगा है. आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने विचार करने से इंकार कर दिया है.
समीर वानखेडे ने दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष याचिका दायर कर इस बात का अंदेशा जताया है कि उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी हो सकती हैं.
याचिका में दावा किया गया है कि NCB के सहायक महानिदेशक द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI को एक सूचना भेजे जाने के बाद उनके खिलाफ मामला शुरू किया गया है.
Also Read
- पब्लिक प्लेस से अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का मामला, Delhi HC ने सरकार से मांगी कार्रवाई की पूरी जानकारी
- CLAT 2025 के रिजल्ट संबंधी सभी याचिकाओं को Delhi HC में ट्रांसफर करने का निर्देश, SC का अन्य उच्च न्यायालयों से अनुरोध
- जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना: Delhi HC ने सरकार को कोचिंग फीस का भुगतान करने का आदेश दिया
बिना आधार की याचिका
हाईकोर्ट द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या किसी एजेंसी द्वारा इस मामले में उनसे किसी प्रकार का संपर्क या नोटिस प्राप्त हुआ है. समीर वानखेडे की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में अब तक उन्हे किसी एजेंसी द्वारा कोई कम्युनिकेशन नहीं हुआ है.
समीर वानखेडे के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि फिलहाल उनके पास कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उन्हे मौखिक रूप से ये बताया गया है कि समीर के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई है.
हाईकोर्ट ने कहा कि बिना किसी सूचना या संचार के याचिका का कोई आधार नहीं है और ना ही वे इस पर संभावनाओं के चलते आदेश दे सकते है.
हाईकोर्ट के रुख को देखते हुए समीर वानखेडे के अधिवक्ता ने याचिका को विड्रा करने का अनुरोध किया. पीठ ने याचिकाकर्ता के अनुरोध को स्वीकार करते हुए याचिका को विड्रा करने की अनुमति दी.
इसके साथ ही हाईकोर्ट ने इस मामले में किसी प्रकार का कम्युनिकेशन होने की स्थिति में उचित अदालत के समक्ष याचिका दायर करने की छूट भी दी.
कौन हैं समीर वानखेडे
महाराष्ट्र निवासी समीर वानखेडे 2008 बैच के राजस्व सेवा अधिकारी हैं. सेवा ज्वाइन करने के बाद उJustice Anup Jairam Bhambhaniन्हें सबसे पहले मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई थी.
समीर वानखेडे हमेशा ही चर्चा में बने रहे है. उन्होने 2010 में टैक्स चोरी के लिए करीब 2500 लोगो के खिलाफ कार्रवाई की थी जिसमें 200 से अधिक फिल्मी हस्तियां शामिल थी.
2013 में मीका सिंह को विदेशी मुद्रा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोका था जिसके बाद उनकी काफी चर्चा हुई.
वर्ष 2021 में एक बार फिर से देशभर में चर्चा में आ गए जब प्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. मामले में आर्यन खान को NCB की ओर से क्लीन चीट दी जा चुकी है.
दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर हमलावर बने रहे थे. मलिक जहां ईडी के मामले में जेल की सलाखों के पीछे है.
इस मामले के बाद समीर वानखड़े पर भी सवाल खड़े हुए. बाद में उन्हें आर्यन खान मामले से भी हटा दिया गया था.