Advertisement

Bhima Koregaon ममले में Supreme Court ने दो आरोपियों को दी जमानत, लगाईं ये शर्तें

Supreme Court of India Decision in Bhima Koregaon Case

2018 के भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में उच्चतम न्यायालय ने यह माना है कि आरोपी वेर्नन गॉन्साल्वेज और अरुण फेरेरा के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर हैं लेकिन सिर्फ इस आधार पर जमानत से इनकार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि अदालत ने जमानत देते हुए कुछ शर्तें भी रखी हैं जिनका पालन करना अनिवार्य है...

Written By Ananya Srivastava | Published : July 28, 2023 2:12 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court of India) ने 2018 के भीमा कोरेगांव मामले (Bhima Koregaon Case) में आरोपियों वेर्नन गॉन्साल्वेज (Vernon Gonsalves) और अरुण फेरेरा (Arun Ferreira) को आज जमानत दे दी है, लेकिन साथ में कुछ शर्तें भी लगाई हैं।

बता दें कि अदालत ने यह भी माना है कि दोनों के खिलाफ जो आरोप लगाए गए थे, वो गंभीर हैं लेकिन ये अकेले जमानत न देने का कारण नहीं हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस (Justice Aniruddha Bose) और न्यायाधीश सुधांशु धूलिया (Justice Sudhanshu Dhulia) की पीठ ने यह फैसला सुनाया है।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को दी जमानत

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ का यह कहना है कि सिर्फ गंभीर आरोपों के आधार पर आरोपियों को जमानत देने से इनकार नहीं किया जा सकता है। दोनों आरोपियों को बेल देते हुए पीठ ने कहा है कि क्योंकि आरोपियों को पहले 1967 अधिनियम के तहत आरोपी ठहराया गया था, इसलिए उन्हें यह जमानत शर्तों के साथ दी जा रही है।

Also Read

More News

SC ने लगाई Bail पर शर्तें

वेर्नन गॉन्साल्वेज और अरुण फेरेरा को जमानत देते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि दोनों आरोपी किसी भी हाल में महाराष्ट्र राज्य छोड़कर नहीं जा सकते हैं, दोनों को अपना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा, वो सिर्फ एक मोबाइल फोन इस्तेमाल कर सकते हैं, उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी को अपने पते के बारे में सूचित करना होगा और उन्हें अपना फोन नंबर एनआईए के साथ शेयर करना होगा। दोनों आरोपियों का फोन कभी डिस्चार्ज नहीं होना चाहिए और उसकी लोकेशन हमेशा ऑन रहनी चाहिए ताकि एनआईए अधिकारी उन्हें ट्रैक कर सके।

Advertisement

अदालत ने यह भी कहा है कि अगर इनमें से किसी भी शर्त का आरोपी पालन नहीं करते हैं, कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हैं या मामले से जुड़े गवाहों को धमकाने की कोशिश करते हैं तो अभियोग पक्ष (Prosecution) उनकी जमानत को खारिज करने हेतु याचिका दायर कर सकते हैं।