Advertisement

BharatPe के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ने Delhi High Court में लुक आउट सर्कुलर को दी चुनौती, सुनवाई के समय कोर्ट ने ये क्या कह दिया

भारतपे ने अश्नीर ग्रोवर के साथ किया समझौता

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भारतपे के को-फाउंडर और शार्क टैंक शो के होस्ट रह चुके अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर को दंपत्ति ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. पढ़े सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कुछ कहा.

Written By My Lord Team | Published : February 2, 2024 9:14 AM IST

भारतपे के पूर्व सीईओ अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ने अपने लुक आउट सर्कुलर को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने आज गुरूवार (1 फरवरी, 2024) के दिन इस मामले को सुना. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि ये मामला अभी अपने शुरूआती दौर में है. ऐसे में कोर्ट द्वारा कोई हस्तक्षेप करना जल्दबाजी होगी. कोर्ट ने इस मामले को 8 मई तक स्थगित कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि मामले में इस वक्त किसी प्रकार का हस्तक्षेप करना जल्दबाजी होगी. ऐसे में पुलिस को जांच करने के लिए भी समय चाहिए. कोर्ट अब इस मामले को मई महीने में सुनेगी. तब तक आपके दोस्त भी वापस आ जाए. तब वे इसमें जरूर बदलाव चाहेंगे.

पैसों की हेराफेरी से जुड़ा है मामला

कोर्ट ने इस बात को ध्यान में रखा कि अश्नीर ग्रोवर की एक अन्य याचिका हाईकोर्ट में लंबित है जिसमें उसने आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा की गई एफआईआर (FIR) को चुनौती दी है. हालांकि, जस्टिस प्रसाद ने कहा कि अश्नीर ग्रोवर के दो दिनों की विदेश यात्रा के अनुमति की मांग वाली याचिका पर कहा कि इस पर संबंधित अधिकारी विचार कर सकते हैं. याचिकाकर्ता का पक्ष रखते हुए वकील गिरिराज सुब्रमण्यम ने कहा कि अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी ने पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों से पूरा सहयोग किया. साथ ही कोर्ट इस बात पर भी गौर करें कि इनके खिलाफ कई मामलें चल रहे हैं.

Advertisement

ये है मामला

भारतपे के को- फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया शो के होस्ट रह चुके अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ जून, 2023 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक एफआईआर दर्ज की. ये एफआईआर (FIR) भारतपे चलाने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड (RIPL) को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने और पैसों का कथित दुरुपयोग करने के मामले में की गई थी. वहीं, ईओडब्ल्यू की जांच में भी अश्नीर ग्रोवर के रहते BharatPe में वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ था. इस मामले में दंपत्ति सहित उनके परिवारवालों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

Also Read

More News