karnataka Sex Scandal Case: HD Revanna की मुश्किलें बढ़ीं, बेंगलुरू कोर्ट ने 14 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा
karnataka Sex Scandal Case: बेंगलुरू कोर्ट ने एचडी रेवन्ना को न्यायिक हिरासत में भेजा है. अदालत ने एचडी रेवन्ना की न्यायिक हिरासत 14 मई तक बढ़ाई है. . एचडी रेवन्ना पर किडनैपिंग के आरोप लगे हैं. पहले भी बेंगलुरू कोर्ट ने एचडी रेवन्ना की अंतरिम जमानत याचिका खारिज की थी जिसके बाद स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने उन्हें गिरफ्तार किया था. बता दें कि सोशल मीडिया पर सेक्स स्कैंडल से जुड़ी करीब 2900 वीडियो वायरल हुई. ये वीडियो प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ी बताई जा रही है. एक विक्टिम की शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज किया जिसमें प्रज्वल रेवन्ना और उसके पिता एचडी रेवन्ना दोनों को आरोपी बनाया गया है.
तीन दिनों की SIT को मिली थी कस्टडी
बेंगलुरू कोर्ट ने पहले एचडी रेवन्ना को तीन दिनों के लिए SIT की हिरासत में भेजा था. अब अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 मई तक बढ़ाई है. इसी मामले में एचडी रेवन्ना की रेगुलर बेल वाली याचिका पर 9 मई यानि कल सुनवाई करेगी.
कर्नाटक पुलिस ने भी दर्ज किया है मुकदमा
करीब 2900 सेक्स स्केंडल के वीडियो वायरल होने के बाद और एक पीड़िता की शिकायत के बाद एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (स्टॉकिंग), 506 (अपराधिक धमकी) और सेक्शन 509 (स्त्री की गरिमा को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Also Read
रेवन्ना फैमिली की बैकग्राउंड
सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद विवादो में फंसे प्रज्वल रेवन्ना की फैमिली बैकग्राउंड भी काफी स्ट्रांग है. उनके दादा एचडी देवगौड़ा है जो साल 1996 में देश के प्रधानमंत्री बने थे. उनकी सरकार करीब एक साल चली. साथ ही एचडी देवगौड़ा कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहें हैं. प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना भी विधायक है. जनता दल (सेकुलर) पार्टी के नेता है. वहीं, प्रज्वल रेवन्ना खुद कर्नाटक के हासन लोकसभा से सांसद है.