Advertisement

पद अलग-अलग लेकिन प्रश्न सेम-सेम, बंगाल नगरपालिका नौकरी मामले में CBI की चार्जशीट दाखिल

सीबीआई (पिक क्रेडिट: IANS)

पश्चिम बंगाल के विभिन्न नगरपालिकाओं में भर्ती घोटाला मामले में इस महीने की शुरुआत में ही केन्द्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने अपनी आरोप पत्र (चार्जशीट) दाखिल की है. आरोप पत्र में सीबीआई ने अनियमितताओं की शुरुआत कैसे हुई, इसे विस्तार तौर पर बताया है. 

Written By Satyam Kumar | Published : July 7, 2024 5:29 PM IST

West Bengal Municipal Job Scam case: पश्चिम बंगाल के विभिन्न नगरपालिकाओं में भर्ती घोटाला मामले में इस महीने की शुरुआत में ही केन्द्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने अपनी आरोप पत्र (चार्जशीट) दाखिल की है. आरोप पत्र में सीबीआई ने अनियमितताओं की शुरुआत कैसे हुई, इसे विस्तार तौर पर बताया है.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, पहला संदेह तब सामने आया जब पाया गया कि विभिन्न ग्रेड के पदों के लिए लिखित परीक्षाओं के लिए समान प्रश्न तैयार किए गए थे. ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए निर्धारित प्रश्न 100 फीसदी समान थे, जो भर्ती परीक्षा आयोजित करने के किसी भी पेशेवर तरीके से अकल्पनीय घटना है.

Advertisement

दूसरा संदेह, प्रश्नों के पैटर्न से, सूत्रों ने हवाले से, यह स्पष्ट था कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने में विशेषज्ञता और अनुभव रखने वाली किसी भी विशेषज्ञ आउटसोर्स एजेंसी से संपर्क नहीं किया गया था.

Also Read

More News

सिल की कंपनी और नगर पालिकाओं के भर्ती मामले के बीच संबंध पहली बार ED अधिकारियों ने पिछले साल तब उजागर किए थे, जब वे स्कूल नौकरी मामले के सिलसिले में उनके आवास पर छापेमारी और तलाशी अभियान चला रहे थे. ED को छापेमारी के दौरान उस छापेमारी के दौरान 28 पन्नों का एक दस्तावेज मिला, जिसमें नगर पालिकाओं के भर्ती मामले में सिल की कंपनी की संलिप्तता का खुलासा हुआ था.

Advertisement

स्कूल जॉब्स फॉर कैश स्कैम की जांच के दौरान मिली लीड

ED ने कलकत्ता हाईकोर्ट में स्कूल जॉब्स फॉर कैश स्कैम में जांच की रिपोर्ट सौंपी थी. इस रिपोर्ट में ED ने नगरपालिका भर्ती में हुई धांधली का दावा किया था. ED के अनुसरा, कमराहाटी, टीटागढ़ आदि नगरपालिकाओं में नियुक्तियों के बदले पैसे लिए गए थे.

ED ने दावा किया कि अयान सिल के कई कर्मचारी नगरपालिका भर्ती में शामिल थे. ये लोग उम्मीदवारों की OMR शीट में छपाई कर उसे बदल रहे थे.

नगरपालिका में पैसे लेकर नौकरी का मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 14 मई को अयान सिल के खिलाफ मामला दर्ज किया था. रियल स्टेट अयान सिल पर 'पैसे लेकर नगरपालिका में नौकरी' दिलाने के कथित तौर पर आरोप लगे. अयान पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया गया. ED के बाद CBI ने इस मामले की जांच शुरू की.

अब CBI ने इस मामले में आरोप-पत्र (Chargesheet) दायर किया है.