Aryan Khan Drugs Case: समीर वानखड़े के खिलाफ जांच मामले में CBI के रडार पर मॉडल मुनमुन धमीचा, घंटो चली पूछताछ
नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation -CBI) ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics control Bureau -NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखड़े के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को मॉडल मुनमुन धमीचा से पूछताछ की. बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के साथ धमीचा को मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
न्यूज एजेंसी भाषा को अधिकारियों ने यह जानकारी दी जिसके अनुसार धमीचा बृहस्पतिवार की सुबह सीबीआई मुख्यालय में जांच दल के सामने पेश हुईं और उनसे पूछताछ की गई.
आर्यन खान ड्रग मामला: CBI ने समीर वानखेड़े का साथ देने के आरोपी सैम डिसूजा से 9 घंटे की पूछताछ
Also Read
धमीचा के पास मिला था चरस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि धमीचा कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद तीन अक्टूबर 2021 को आर्यन खान के साथ एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल थीं.
एनसीबी ने कहा कि आरोप था कि धमीचा के पास से एनसीबी की छापेमारी के दौरान पांच ग्राम चरस मिला था. बाद में एनसीबी की एक विशेष जांच टीम (एसईटी) ने मुंबई के तत्कालीन एनसीबी जोनल निदेशक समीर वानखेड़े की "निगरानी" में क्रूज जहाज पर की गई छापेमारी में कई खामियों और अनियमितताओं को उजागर किया.
एनसीबी ने आरोप लगाया था कि केपी गोसावी नाम के एक निजी व्यक्ति और उसके सहयोगी प्रभाकर सेल को वानखेड़े के निर्देश पर दो अक्टूबर, 2021 को क्रूज जहाज पर मारे गए छापे में स्वतंत्र गवाह के रूप में शामिल किया गया था. प्रभाकर सेल की मौत हो चुकी है.
मामले में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गोसावी, उसके सहयोगी सैनविले डिसूजा और अन्य ने कथित तौर पर आर्यन के परिवार से 25 करोड़ रुपये वसूलने की साजिश रची थी. सीबीआई ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 2008 बैच के अधिकारी वानखड़े और चार अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code- IPC) और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून (Prevention of Corruption Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.