Aryan Khan drug case: मुनमुन धमेचा ने आरोपमुक्त करने की मांग के साथ मुंबई की अदालत में दायर की अर्जी
नई दिल्ली: बहुचर्चित Aryan Khan drug case के दौरान मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफतार की गई मुनमुन धमेचा ने खुद को आरोपमुक्त करने की मांग को लेकर मुंबई की अदालत में अर्जी दायर की है.
यह मामला देश और दुनियाभर में सुर्खिया में आया था,इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक विशेष टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल पर अपनी छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम मेफेड्रोन एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टसी) की 22 गोलियां और ₹1,33,000 जब्त करते हुए एफआईआर दर्ज की थी.
Also Read
- Aryan Khan Drugs Case: समीर वानखड़े के खिलाफ जांच मामले में CBI के रडार पर मॉडल मुनमुन धमीचा, घंटो चली पूछताछ
- Rhea Chakraborty की जमानत को नहीं देंगे चुनौती: NCB ने Supreme Court से कहा
- आर्यन खान ड्रग मामले में वानखेड़े को गिरफ्तार करने के सवाल से क्यों पीछे हट रहा है CBI? बंबई उच्च न्यायालय ने मांगा जवाब
इसी मामले में मुनमुन धमेचा को 3 अक्टूबर, 2021 को गिरफ्तार किया गया था और 28 अक्टूबर, 2021 को बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी.
नहीं मिला आपत्तिजनक पदार्थ
मुनमुन धमेचा ने अब मुंबई की जिला अदालत में अर्जी दायर कर खुद को आरोपमुक्त करने की मांग की है. अर्जी में कहा गया है कि जब वह क्रूज पर सवार हुईं, तो उनकी उचित जांच और सुरक्षा जांच की गई, जिसमें उनके पास से कोई आपत्तिजनक पदार्थ नहीं मिला था.
दायर अर्जी में कहा गया हैं कि वह अपने केबिन से अकेली थी जिसे उसके कब्जे में कुछ भी नहीं मिलने के बावजूद हिरासत में लिया गया था.
अर्जी में कहा गया है कि कथित बरामदगी के दौरान केबिन में मौजूद अन्य लोगों को जाने दिया गया था.मुनमुन धमेचा ने आर्यनखान के समान ही उनका मामला बताते हुए कहा है कि "खान के मामले में, जिसे सह-आरोपी अरबाज मर्चेंट की कंपनी में होने के कारण गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से 0.6 ग्राम चरस की बरामदगी की गई थी, खान को NCB ने अपनी चार्जशीट के माध्यम से छुट दी हैं.
कौन हैं मुनमुन
मुनमुन धमेचा मध्यप्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं, वह अपने भाई प्रिंस धमेचा के साथ दिल्ली में रहती हैं. मुनमुन धमेचा एक फैशन मॉडल हैं. 39 साल की मुनमुन को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था.