गिरफ्तारी केवल इंश्योरेंस के तौर पर थी', अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली HC को बताया, जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित
Arvind Kejriwal Bail Plea In CBI Matter: दिल्ली हाईकोर्ट, अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई की. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट से सीबीआई मामले में जमानत की मांग की है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
अरविंद केजरीवाल की ओर से सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी अदालत में मौजूद रहे. दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने केजरीवाल की जमानत की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की.
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा,
Also Read
- kerala CM के सचिव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI जांच के आदेश पर रोक लगी
- Yes Bank के फाउंडर राणा कपूर को 1000 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में CBI Court से मिली जमानत
- 'Kerala HC के फैसले में हस्तक्षेप करने की कोई वजह नहीं', DM नवीन बाबू की पत्नी की याचिका Supreme Court ने की खारिज
इस मामले की सबसे खास बात यह है कि दुर्भाग्य से यह एक इंश्योरेंस अरेस्ट है. स्पष्ट रूप से, सीबीआई न तो गिरफ्तारी करना चाहती थी, न ही ऐसा करने का इरादा रखती थी और न ही उसके पास ऐसा करने के लिए सामग्री थी. लेकिन सीबीआई को लगा कि वह दूसरे (ईडी) मामले में बाहर आ सकता है. इसलिए, उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया.
अभिषेक मनु सिंघवी ने अरविंद केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने के फैसला को बहस का केन्द्र बनाया है. सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने को वे यहां इंश्योरेंस अरेस्ट कर कह रहे हैं.
सीबीआई की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर डीपी सिंह पेश हुए. उन्होंने पक्ष रखा.
हमने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार तब किया कि जब दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी थी. इसके अलावे जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी थी, हम तभी ही उन्हें गिरफ्तार कर सकते थे. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया.
अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा,
मेरे पक्ष में अब तक तीन रिहाई आदेश हैं. पहला, चुनाव के दौरान प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत के आदेश हैं. दूसरा, हाल ही में दिया गया अंतरिम जमानत आदेश है. यह अनिश्चितकालीन बिना शर्त राहत है. तीसरा जो ट्रायल कोर्ट का आदेश है जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है.
इन तीनों के आदेश के चलते जिस व्यक्ति को अब तक रिहा होना चाहिए था वो जेल में ही है अगर सीबीआई ने गिरफ्तारी नहीं की होती.
इससे पहले भी राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की दोनों याचिका पर सुनवाई कर रही है. दोनों याचिका जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. दूसरा, सीबीआई मामले में जमानत की मांग की है.