अरविंद केजरीवाल को जेल में मिला आलू की पूरी, आम और मिठाई, Delhi Court ने जमकर खबर ली है
Arvind Kejriwal Received Mango, Sweets: अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में आम और मिठाई खाने को मिलने पर दिल्ली कोर्ट ने जमकर खबर ली है. दिल्ली कोर्ट ने जेल अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि कैसे अरविंद केजरीवाल को खाने में आम, आलू की पूरी और मिठाई मिली? डायबिटीज के पेशेंट हैं. ये चीजे उनके डाइट चार्ट में भी नहीं है. फिर कैसे जेल अधिकारियों ने घर से आए खाने को उन्हें दिया? बता दें कि ये मामला ED द्वारा आरोप लगाने के बाद बाहर आया. ED ने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल लगातार आम और मिठाई खा रहे हैं. वे खराब स्वास्थ्य आधार पर जमानत की मांग करने की कोशिश में हैं.
Delhi Court ने जेल अधिकारियों को लगाई फटकार
राउज एवेन्यू कोर्ट अरविंद केजरीवाल की मांग पर सुनवाई कर रहा था. इस याचिका में अरविंद केजरीवाल ने डॉक्टर से प्रतिदिन 15 मिनट डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने की मांग की. मामले को जज कावेरी बावेजा ने सुना. उन्होंने इस मांग को खारिज करते हुए जेल अधिकारियों की खबर ली. उन्होंने जेल अधिकारियों से जवाब मांगा. कैसे उन्होंने डाइट चार्ट से अलग खाने को अरविंद केजरीवाल को देने की इजाजत दी. कैसे घर से आए ये खाने उन्हें मिले?
जज ने कहा,
Also Read
"जेल अधिकारी, इस मामले में अदालत द्वारा दिए 01.04.2024 को दिए आदेश का कोई जवाब नहीं दिया, कि क्यों उन्होंने उसे (अरविंद केजरीवाल) मेडिकल प्रेस्क्रिप्शन से अलग खाने को इजाजत दी."
अदालत ने ये बातें कहकर अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज की. जेल अधिकारियों से लापरवाही बरतने को लेकर जवाब देने को कहा.
मशरूम खाने की इजाजत है: Court
बहस के दौरान अरविंद केजरीवाल के वकील ने आपत्ति जताया. अगर आम आदमी आम नहीं खाएगा तो मशरूम खाएं! वकील के सवाल पर अदालत ने जवाब दिया कि अरविंद केजरीवाल मशरूम खा सकते हैं, ये उनकी डाइट में भी लिखा है. वे आम नहीं खा सकते हैं, डॉक्टर ने 'आम'
के लिए इजाजत नहीं दी है.
Insulin चढ़ाने को लेकर Court ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने अदालत से इंसुलिन चढ़ाने की मांग की. कोर्ट ने स्पष्ट किया. जो ब्लड शुगर की रिपोर्ट अदालत के साथ मिला है, वह जेल डॉक्टर के ब्लड शुगर रिपोर्ट से अलग है. साथ ही जेल अधिकारियों ने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल ने माना है कि वे फरवरी से ही इंसुलिन का डोज नहीं ले रहे हैं.
जेल के दूसरों कैदियों से अलग नहीं: Court
अदालत ने जेल अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में अन्य कैदियों की तरह ही हैं. उनके लिए कोई अलग नियम नहीं है. अदालत ने जेल अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ की निगरानी करने के निर्देश दिए, उनके शुगर लेवल और बीपी पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के लगे आरोपों में बंद हैं.