चुनाव से ठीक पहले ही केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों? अब जवाब देने की बारी ED की, SC ने पूछे ये पांच कठिन सवाल
Arvind Kejriwal Plea Challenging ED Arrest And Remand: मंगलवार (30 अप्रैल 2024) के दिन सुप्रीम कोर्ट ने ED से जवाबों की मांग की. ED को ये जवाब शुक्रवार के दिन तक देना है. सुप्रीम कोर्ट के ये सवाल केस में अरविंद केजरीवाल की भूमिका को तय करने से जुड़ी है. इन पांच सवालों में सबसे महत्वपूर्ण है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी ED ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही क्यों की? दूसरा, केस की कार्यवाही शुरू करने और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने में इतना टाइम गैप क्यों है?
बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की थी. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ED से पांच सवाल पूछे हैं.
ED को देना पड़ेगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपंकर दत्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. बेंच ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए ED से पांच सवाल पूछे हैं.
Also Read
- CJI पर जूता फेंकने वाले वकील की बढ़ी मुश्किलें, AG ने 'अवमानना' की कार्यवाही शुरू करने की इजाजत दी
- दिवाली पर Delhi-NCR के लोग फोड़ सकेंगे पटाखें, इन शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी ये इजाजत
- बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत की मांग, शरजील इमाम ने Delhi Court से याचिका वापस ली, अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
SC के पांच कठिन सवाल
- न्यायिक कार्यवाही के अलावे, आपने पंकज बंसल vs यूनियन ऑफ इंडिया और विजय मदनलाल vs यूनियन ऑफ इंडिया के आधार पर कोई अपराधिक कार्यवाही शुरू की है? इसे लेकर आपने अदालत को कुछ नहीं बताया. इसे स्पष्ट कीजिए और उसके बाद बताइए कि याचिकाकर्ता (अरविंद केजरीवाल) इसमें कैसे शामिल है?
- ये बताइये कि मनीष सिसोदिया के मामले में अरविंद केजरीवाल कहां हैं? उसमें जो भी दलीलें हैं वे मनीष सिसोदिया से ही जुड़ी हैं चाहे वो पक्ष में हो या उसके विपरीत.
- शीर्ष अदालत ने जवाब की मांग करते हुए पूछा, पीएमएलए के सेक्शन 19 अभियोजन को जिम्मेदारी देती है कि वो आरोपी के गुनाह साबित करें. चुंकि केजरीवाल सेक्शन 45 का सामना कर रहे हैं, तो ये जिम्मेदारी उन पर है. तो इसकी व्याख्या कीजिए.
- मुकदमे की कार्यवाही शुरू करने और गिरफ्तारी करने में इतना टाइम गैप क्यों है?
- 5. आम चुनाव से ठीक पहले ही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों हुई?
सुप्रीम कोर्ट ने ED को इन सवालों के जवाब अगली सुनवाई (शुक्रवार) तक देने को कहा है.