Advertisement

Arms License Case: अब्बास अंसारी की जमानत याचिका हुई सुनवाई; Supreme Court ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांगा जबाव

Supreme Court Collegium

सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से जबाव मांगा है. इससे पहले मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी की जमानत याचिका को इलाहाबाद हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया था.

Written By My Lord Team | Published : January 22, 2024 6:19 PM IST

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवर को एमएलए अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई की. मामले में कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से जबाव मांगा. मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी पर आर्म्स एक्ट मामले में कई मामले दर्ज है.

जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने अब्बास अंसारी के वकील कपिल सिब्बल की दलीलें सुनी. दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया.

Advertisement

पहले हाईकोर्ट ने खारिज किया जमानत

नवंबर, 2023 में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अब्बास अंसारी को जमानत देने से मना कर दिया था. वहीं, हाइकोर्ट के इस फैसले को चुनौती देने के लिए अब्बसा ने सुप्रीम कोर्ट में अपील किया.

Also Read

More News

हाईकोर्ट के जस्टिस सुभाष विद्यार्थी ने अब्बास की जमानत रद्द करते टिप्पणी की किया, "आपके दिल्ली स्थित आवास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए. कुछ ऐसे हथियार भी मिले जिसकी इजाजत प्रोफेशनल शूटर को नहीं दी जाती."

Advertisement

अब्बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि अब्बास एक विधायक है, और गवाहों को प्रभावित करने में सक्षम हैं. अब्बास अंसारी पर एक प्रोफेशनल लाइसेंस पर कई आगनेयास्त्र (Fire arms) लेने के आरोप हैं. इस पर 2019 में उनके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज हुई.

हथियार लाइसेंस से जुड़ा है मामला

प्राथमिकी में अब्बास पर आरोप लगा कि उन्होंने संबंधित थाने में सूचित किए बिना अपने हथियार का पता लखनऊ से बदलकर दिल्ली कर दिया. साथ में आरोप भी था कि उन्होंने अलग-अलग पहचान पत्रों से दो राज्यों के लाइसेंस का प्रयोग जारी रखा.

हाईकोर्ट ने माना कि अब्बास का एक अपराधिक इतिहास भी रहा है. वह आठ मामलों में आरोपी है. और हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी की जामनत याचिका खारिज कर दी. हाईकोर्ट के इस फैसले को अब्बास अंसारी के वकील अंजलि झा मनीष के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी.

कौन है अब्बास अंसारी?

मऊ सदर से एमएलए अब्बास अंसारी उत्तर प्रदेश को डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे हैं. इसके साथ ही अब्बास पेशे से एक प्रोफेशनल शूटर भी है. जो पंजाब राइफल एसोसिएशन के लिए साल 2012 से शूटिंग करता है.

(ये कॉपी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे सत्यम कुमार ने लिखी है.)