Advertisement

देश के 3 High Court में CJ की नियुक्ति, Collegium सिफारिशों को केन्द्र की मंजूरी

राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार देर शाम जारी किए गए नियुक्ति वारंट के अनुसार Allahabad High Court में जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर, Chhattisgarh High Court के लिए जस्टिस रमेश सिन्हा और Patna High Court के लिए जस्टिस विनोद चंद्रन को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

Written By Nizam Kantaliya | Published : March 25, 2023 4:25 AM IST

नई दिल्ली: Supreme Court Collegium  द्वारा 9 फरवरी को भेजी गई तीन हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश को केन्द्र के बाद नियुक्ति वारंट जारी किए गए है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार देर शाम जारी किए गए नियुक्ति वारंट के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए जस्टिस

Advertisement

रमेश सिन्हा और पटना हाईकोर्ट के लिए जस्टिस विनोद चंद्रन को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

Also Read

More News

Justice Pritinker Diwaker

1961 में जन्मे Justice Pritinker Diwaker ने जबलपुर के दुर्गावती विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक करने के बाद 1984 में एक वकील के रूप में पंजीकृत हुए थे.

Advertisement

दो दशक की वकालत के बाद जनवरी 2005 में उन्हे छत्तीसगढ हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट नियुक्त किया गया.31 मार्च, 2009 को उन्हे बार से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया. बाद में उनका तबादला करते हुए उन्हे 3 अक्टूबर, 2018 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया.