Advertisement

APCAM का दो दिवसीय International ADR Summit आज से, Justice Suryakant करेंगे का उद्घाटन

6 और 7 मई को आयोजित हो रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय एडीआर शिखर सम्मेलन देश की न्यायपालिका के कई जज, एडीआर संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय मंडल, मध्यस्थ, एडीआर पेशेवरों, जजों, कानूनी विशेषज्ञों, वकील,सरकार के प्रतिनिधि शामिल हो रहे है.

Written By Nizam Kantaliya | Published : May 6, 2023 9:47 AM IST

नई दिल्ली: विश्वभर में बढते आर्थिक और व्यवसायिक विवादो के बीच ADR सिस्टम यानी Alternative dispute resolution की भी मांग वैश्विक स्तर पर तेजी से बढी है.

वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए विवाद समाधान प्रणाली के बढते क्रेज के बीच अब भारत में भी कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाए भी अपना भविष्य देखती है.

Advertisement

इसी क्रम में APCAM के प्रथम शिखर सम्मेलन International ADR Summit का आज नई दिल्ली में उद्घाटन होगा. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस सूर्यकांत इस Summit का उद्घाटन करेंगे.

तीन तकनीकी सत्र

दो दिवसीय इस शिखर सम्मेलन में प्रथम दिन शनिवार को तीन तकनीकी सत्रो का आयोजन होगा, वही रविवार को 5 तकनीकी सत्रों का आयोजन होगा.

Advertisement

दो दिवसीय इस सम्मेलन में भारतीय सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों के साथ दुनिया के कई देशो के एडीआर संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय मंडल, मध्यस्थ, एडीआर पेशेवरों, जजों, कानूनी विशेषज्ञों, इन-हाउस वकील, सरकार के प्रतिनिधियों के साथ कई जनप्रतिधि भी शामिल होंगे.

6 और 7 मई को आयोजित हो रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय एडीआर शिखर सम्मेलन से पूर्व दुनियाभर में APCAM कई वार्षिक सम्मेलन आयोजित कर चुका है.

8 देशों में सम्मेलन

शिखर सम्मेलन में वर्तमान एडीआर वैश्विक वातावरण में एशिया-प्रशांत की स्थिति, एशिया-प्रशांत क्षेत्र के भीतर बढ़ते सीमा पार व्यापार के प्रभाव और विकास के लिए संस्थागत और पेशेवर सहयोग और एकीकरण के बढ़ते महत्व पर चर्चा की जायेगी.

शिखर सम्मेलन भारत, हांगकांग, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और नेपाल के सभी APCAM केंद्रों द्वारा आयोजित किया जाता है.

APCAM की एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर इराम मजिद के अनुसार यह प्रतिभागियों को वैश्विक मानसिकता से संघर्ष समाधान का पता लगाने और दृष्टिकोण पैदा करने का का एक अवसर प्रदान करता है.

मजिद के अनुसार शिखर सम्मेलन मध्यस्थता, मध्यस्थता और वैकल्पिक विवाद समाधान के अन्य रूपों के उपयोग को बढ़ावा देने पर व्यापक चर्चा को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.