Advertisement

Anti-Sikh Riots: दिल्ली की अदालत ने जगदीश टाइटलर के खिलाफ CBI के आरोपपत्र का संज्ञान लिया

1984 Anti Sikh Riots Case: Congress leader Jagdish Tytler

केंद्रीय जांच एजेंसी ने जगदीश टाइटलर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के कई धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किए हैं.

Written By My Lord Team | Published : June 3, 2023 11:52 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगे मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI ) के आरोपपत्र पर शुक्रवार को संज्ञान लिया.

जानकारी के अनुसार इस दंगे के दौरान तीन लोगों की हत्या और एक गुरुद्वारे में आग लगाने के पुल बंगश मामले में जगदीश टाइटलर की संलिप्तता को लेकर CBI (Central Bureau of Investigation) की ओर से आरोपपत्र पर दाखिल किया गया था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी भाषा की माने तो , मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट महिमा राय सिंह ने आरोपपत्र का संज्ञान लिया और मामले को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एससीएमएम) विधि गुप्ता को भेज दिया, क्योंकि मामला एक पूर्व सांसद से संबंधित है.

Also Read

More News

दंगा भड़काने का आरोप

एसीएमएम गुप्ता के आठ जून को आरोप पत्र पर संज्ञान लेने और टाइटलर को समन जारी करने की संभावना है. सीबीआई ने 20 मई को दाखिल अपने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि टाइटलर ने एक नवंबर, 1984 को आजाद मार्केट में पुल बंगश गुरुद्वारे में एकत्र हुई भीड़ को भड़काया’’ जिसके परिणामस्वरूप गुरुद्वारा को जला दिया गया और तीन सिखों ठाकुर सिंह, बादल सिंह और गुरचरण सिंह की हत्या कर दी गई.

Advertisement

एजेंसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code- IPC) की धारा 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी जमावड़ा), 153ए (भड़काऊ कृत्य), 109 (उकसाना) के साथ 302 (हत्या), 295 (धार्मिक स्थलों को अपवित्र करना) के तहत आरोप लगाये हैं.