Advertisement

व्यवसायी अमनदीप ढल को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, दिल्ली शराब नीति घोटाले में सभी आरोपियों को मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट

आरोपी व्यवसायी अमनदीप ढल को ईडी मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है और अब सीबीआई मामले में जमानत मिलने के बाद उसकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है.

Written By Satyam Kumar | Updated : October 25, 2024 12:23 PM IST

दिल्ली आबकारी नीति मामले में CBI की ओर से दर्ज केस में व्यवसायी अमनदीप ढल को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने व्यवसायी को जमानत देते हुए कहा कि अमनदीप करीब डेढ़ साल से जेल के बंद है. मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और सभी सह-आरोपियों को भी जमानत मिल चुकी है, ऐसे में अदालत को लगता है कि वे जमानत के अधिकारी है. आरोपी व्यवसायी अमनदीप ढल को ईडी मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है और अब सीबीआई मामले में जमानत मिलने के बाद उसकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है.

अब CBI मामले में भी मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने व्यवसायी को जमानत देते हुए कहा कि मामले में लगभग 300 के करीब गवाह है, जिनसे पूछताछ की जानी है और दिल्ली शराब नीति घोटाले का ट्रायल अभी शुरू होने में वक़्त लगेगा, इसलिए कोर्ट का लगता है कि वो जमानत के अधिकारी है. अमनदीप ढल को आबकारी नीति मामले में ED की ओर से दर्ज केस में पहले ही जमानत मिल चुकी है. अब CBI की ओर से दर्ज केस में ज़मानत मिलने के चलते उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है.

Advertisement

शराब घोटाले के सभी आरोपियों को मिली जमानत

मामले में सबसे अहम बात यह है कि अमनदीप ढल को जमानत मिलने के साथ ही अब शराब नीति केस में सभी आरोपियों को ज़मानत मिल गई है. अब इस केस में कोई आरोपी जेल में बंद नहीं है.

Also Read

More News

जिनको ज़मानत मिली है उनमें अरविंद केजरीवाल , मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, के कविता, विजय नायर समेत कई लोग शामिल है.

Advertisement

ED मामले में भी मिली जमानत

पिछले महीने दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ढल्ल और अरोड़ा की नियमित जमानत दी थी. सीबीआई ने 25 अप्रैल, 2023 को दायर पूरक सप्लीमेंट्री चार्जशीट  में मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय, अमनदीप ढल को आरोपी बनाया था.