‘आदिपुरुष’ फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय आज करेगा सुनवाई
लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर मंगलवार को यानी आज सुनवाई करेगी। लखनऊ पीठ ने याचिकाकर्ता के संशोधन आवेदन को सोमवार को मंजूरी दे दी।
याचिकाकर्ता ने विभिन्न बिंदुओं पर इस फिल्म पर आपत्ति जतायी है। पीठ संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाए जाने की मांग वाले एक आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह की पीठ ने एक जनहित याचिका पर यह आदेश जारी किया।
फिल्म को लेकर हंगामा
इस फिल्म के रिलीज होने से पहले यह याचिका दायर की गयी थी। दस जनवरी को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को नोटिस जारी किया था। इस बीच, इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक अन्य जनहित याचिका दायर की गयी। नवीन धवन की यह याचिका भी मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गयी।
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस
दिल्ली हाईकोर्ट में भी फिल्म की रिलीज के बाद इसपर बैन लगाने के लिए एक याचिका की अर्जेंट लिस्टिंग की मांग की गई थी जिसे अदालत ने यह कहकर खारिज कर दिया था कि फिल्म अब रिलीज हो चुकी है और ऐसे में इसके पर रोक लगाने की मांग करना अब व्यर्थ है।
रामायण पर आधारित फिल्म फिल्म आदिपुरुष’ अपने संवादों, भाषा और किरदारों के चित्रण को लेकर निशाने पर आ गयी है। फिल्म के कई डायलॉग्स पर लोगों ने आपत्ति जताई और इसी के चलते कुछ डायलॉग्स चेंज भी किये गए हैं। बता दें कि इस फिल्म में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह ने अहम भूमिका निभाई है।