क्या 30 रुपये में मवेशियों को सही खाना मिल रहा है? गोशालाओं की व्यवस्था पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब
Allahabad High Court On Cow Shelters: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से राज्य में गोशालाओं की व्यवस्थाओं पर विस्तृत जवाब मांगा है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पशुपालन विभाग के निदेशक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहने को कहा है. कोर्ट ने यह भी पूछा कि गोशालाओं में मवेशियों को 30 रुपये प्रतिदिन में क्या खिलाया जाता है. मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी.
राज्य में कितने चारागाह बचे हैं? HC ने मांगा आंकड़ा
इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस राजन रॉय और ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने अर्चना सिंह तोमर की जनहित याचिका पर पारित किया है. कोर्ट ने पूछा कि क्या हाल ही में कोई सर्वे कराया गया है, जिससे पता चल सके कि गांवों में कितने चारागाह बचे हैं, क्या वे अभी भी अपने पुराने स्वरूप में हैं या कुछ क्षेत्र कम हो गए हैं या पूरी तरह से गायब हो गए हैं.
क्या 30 रुपये में मवेशियों को सही खाना मिल रहा है?
गोशालाओं के सवाल पर राज्य सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 605 गोशालाएं क्रियाशील हैं, जिनमें प्रत्येक मवेशी के चारे के लिए 30 रुपये प्रतिदिन की राशि दी जाती है. इस पर कोर्ट ने पूछा कि 30 रुपये में क्या खिलाया जाता है. कोर्ट ने कहा कि वह जानना चाहती है कि इन गौशालाओं को चलाने की क्या व्यवस्था है और इनमें कितने लोगों की नियुक्ति की गई है. कोर्ट ने लखनऊ नगर निगम से कांजी हाउस और कान्हा उपवन (लखनऊ स्थित गौशाला) चलाने की व्यवस्था के बारे में भी पूछा है.
Also Read
- जिस सिरप को पीने से 15 बच्चों की हुई थी मौत, उस दवा कंपनी का लाइसेंस Allahabad HC ने किया बहाल, इस वजह से यूपी सरकार का फैसला पलटा
- हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी को UP Court ने सुनाई दो साल जेल की सजा, विधायकी भी गई
- मथुरा बांके बिहारी मंदिर पुनर्विकास योजना मामले में दिए अपने फैसले पर दोबारा से विचार करेगी Supreme Court